पूर्व मंत्री अवधेश वर्मा भाजपा में शामिल होने के दूसरे दिन ही दर्जनों गांवों का भ्रमण कर भाजपा प्रत्याशी मानवेन्द्र सिंह के लिए मांगे वोट
- Posted By: Admin 
                                                                            
                                                                    
                                 - खबरें हटके
 - Updated: 7 February, 2022 20:59
 - 701
 
                                                            प्रकाश प्रभाव न्यूज़(PPN)
उदयवीर सिंह शाहजहांपुर
पूर्व मंत्री अवधेश वर्मा भाजपा में शामिल होने के दूसरे दिन ही दर्जनों गांवों का भ्रमण कर भाजपा प्रत्याशी मानवेन्द्र सिंह के लिए मांगे वोट
शाहजहांपुर। भाजपा में शामिल होने के दूसरे ही दिन पूर्व मंत्री अवधेश वर्मा ने ददरौल विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी विधायक मानवेन्द्र सिंह के लिए उनके निर्वाचन क्षेत्र में अपने समर्थकों संग तमाम गांवों का भृमण कर भाजपा को जिताने के लिए वोट मांगे।इस दौरान बड़ी संख्या में उनके समर्थकों ने कमल के फूल के लिए प्रचार किया।
पूर्व मंत्री अवधेश वर्मा ने भाजपा प्रत्याशी विधायक मानवेन्द्र के साथ अकर्रा, कांट नगर,कुर्रिया कलां, चौहनापुर, ख़िरीया हीर,दुधौना, इटौरा,सिसनई,चांदापुर,भरगवां आदि गांवों में भाजपा के लिये वोट मांगे। प्रचार के दौरान भाजपा की नीतियों को बेहतर बताते हुए उन्होंने कहा कि क्षेत्रवासियों के मिल रहे जनसमर्थन से निश्चित ही ददरौल में भारी बहुमत से भाजपा की जीत होगी और समाजवादी पार्टी की बड़े अंतर से हार होगी।
भाजपा प्रत्याशी विधायक मानवेन्द्र सिंह ने कहा कि भाजपा ही एकमात्र पार्टी जिसमे सबका सम्मान सुरक्षित हैं परिवारवाद, जातिवाद,अराजकता और भ्रष्टाचार की राजनीति करने वाली पार्टियों को जनता चुनाव में वोट के जरिए सबक सिखाएगी और विकास की ओर अग्रसर भाजपा की दमदार सरकार बनाएगी। इस दौरान प्रमुख रूप से ब्लॉक प्रमुख श्रीदत्त शुक्ला महेश पाल सिंह,मुनीश्वर दयाल वर्मा,विमल बाजपेयी मंडल अध्यक्ष, अविनाश वर्मा जिला पंचायत सदस्य,पूर्व ब्लॉक प्रमुख उधौलाल वर्मा,मुकेश वर्मा,सर्वेश वर्मा,सोबरन सिंह यादव,ओम सिंह एडवोकेट,संजीव गुप्ता, सर्वेश कुमार वर्मा, लइक अहमद, सर्वेश श्रीवास्तव, हरेराम वर्मा,चरन सिंह यादव,संजय कुशवाहा आदि रहे।
                                                        
                                                                
                                                                
                                                                
            
Comments