मरीज की मौत पर हंगामा
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 28 April, 2021 13:40
- 511

ppn news
रायबरेली
मरीज की मौत पर हंगामा
रिपोर्ट-अभिषेक बाजपेयी
कोरोना के साथ अन्य मरीजो की बढ़ती संख्या के कारण रायबरेली जिला अस्पताल बेड की कमी से जूझ रहा है, उस पर जिला अस्पताल की इमरजेंसी में तैनात डॉक्टर मरीज और उसके तीमारदार से अभद्र व्यवहार कर रहे हैं। जिसके चलते हालात बेकाबू होते जा रहे है।ऐसा ही एक मामला रायबरेली जिला अस्पताल में सामने आया जब एक गंभीर हालत में कमला नाम की महिला को इलाज करवाने के लिए परिजन जिला अस्पताल पहुँची लेकिन जिला अस्पताल की इमरजेंसी के डॉक्टर ने मरीज को बेड नही दिया और इधर उधर टहलाते रहे जिसके चलते मरीज की मौत हो गई।
जिसके बाद परिजनों ने जमकर हंगामा काटा और डॉक्टरों पर इलाज ना करने का लापरवाही का आरोप लगाया है। वहीं मृतक के परिजन और जाटों के बीच नोकझोंक होने लगी जिसके दौरान घंटों हंगामा चलता रहा। इमरजेंसी के डॉक्टर एमपी सिंह ने परिजनों के साथ हाथापाई की जिससे मामला बढ़ता गया सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह मामले को शांत कराया और जांच करने की बात कही जा रही है।
रायबरेली जिला अस्पताल की इमरजेंसी में उस वक्त हड़कंप मच गया जब शहर कोतवाली के निराला नगर मोहल्ले की रहने वाली कमला नाम की महिला की गंभीर हालत में इलाज के लिए जिला अस्पताल परिजन लेकर पहुंचे थे। लेकिन डाक्टरों द्वारा इलाज न करने और भर्ती न करने का गंभीर आरोप परिजनों द्वारा लगाया।जहां महिला की मौत हो गई। महिला की मौत पर परिजन भड़क गए और अपना गुस्सा इमरजेंसी में ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर एमपी सिंह पर उतारने लगे। तीमारदारों के गुस्से से आक्रोशित हो कर डॉक्टर साहब भी आपे से बाहर हो गए और मृतक के किसी परिजन पर हाथ उठा दिया। जिसके बाद मामला बढ़ गया। अस्पताल की इमरजेंसी में हंगामे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने हंगामा करने वाले लोगों को पकड़ा और आगे की कार्यवाही की।
वही मरीज को बेड दिलाने और इलाज करवाने के लिए हुए हंगामे की सूचना स्थानीय शहर कोतवाली पुलिस और जिला प्रशासन को हुई तो एडीएम प्रशासन, जिला अस्पताल के सीएमएस के साथ इमरजेंसी वार्ड पहुँचे। शहर कोतवाली पुलिस ने हंगामा कर रहे मृतक कमला के बेटे को हिरासत में ले लिया।
जिला अस्पताल की इमरजेंसी में हुए हंगामें और हाथापाई के बारे में सवाल जवाब किया गया तो क्या बोल रहे हैं आप भी सुनिए। ऐसे में सवाल उठता है कि सीएमएस साहब को कुछ नहीं पता है तो जिला हॉस्पिटल कैसे चल रहा है। मीडिया कर्मियों के कैमरे देखकर बोले मुझे कुछ पता नहीं है।
Comments