सीखे इनसे कुछ - दो अलग-अलग बिछड़े परिवारों को मिलाया।
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 3 August, 2021 12:13
- 803

सीखे इनसे कुछ - दो अलग-अलग बिछड़े परिवारों को मिलाया।
- महिला प्रकोष्ठ टीम का सफल प्रयास।
- दो परिवारों का आपसी चल रहा मनमुटाव हुआ खत्म.
- टूटते परिवारों को एक दूसरे से मिलाया।
शाहजहांपुर ब्यूरो उदयवीर सिंह
शाहजहांपुर। दो जगहों पर अलग-अलग तरह के मामले आए जिसमें पुलिस अधीक्षक एस आनंद द्वारा पति-पत्नी के मध्य आपसी मनमुटाव से होने वाले विवादों के संबंध में आने वाली शिकायतों में समझा बुझा कर चले करा कर एक साथ जीवन निर्वाह कराने को लेकर पुलिस को कड़े निर्देश दिए थे।
प्रभारी निरीक्षक बंदना सिंह महिला सहायता प्रकोष्ठ की टीम व काउंसलर अंशु रजानी द्वारा परिवार परामर्श केंद्र पर दो अलग-अलग शिकायतों का निस्तारण करते हुए पति पत्नी के बीच चल रहा है आपसी तनाव को खत्म करा कर एक साथ रहकर खुशी जीवन निर्वहन करने हेतु राजीनामा कराया।
दोनों परिवारों के द्वारा पुलिस का धन्यवाद दिया गया। और दोनों परिवार अपने अपने घरों में एक साथ रहने के लिए रुखसत हुए।
Comments