नौ वोटों से कविता मिश्रा कोटेदार के पद पर हुई विजयी
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 20 February, 2021 22:20
- 1011

नौ वोटों से कविता मिश्रा कोटेदार के पद पर हुई विजयी
महराजगंज रायबरेली।। विकासखंड के पुरासी गांव में विगत 8 माह से खाली चल रहे कोटेदार के पद पर विकासखंड के अधिकारियों व भारी पुलिस बल की मौजूदगी में चुनाव कराया गया जिसमें कविता मिश्रा 9 वोटों से कोटेदार के पद पर विजई घोषित हुई
बताते चलें कि महराजगंज विकासखंड के पुरासी गांव में विगत 8 माह पूर्व सार्वजनिक वितरण प्रणाली में घोर अनियमितता व भ्रष्टाचार के आरोपों में लिप्त पाए गए कोटेदार को उपजिलाधिकारी की जांच में दोषी पाए जाने पर कोटा निरस्त कर दिया गया था जिसके बाद विगत 8 माह से पुरासी गांव का कोटा दूसरे गांव से संबद्ध था जिसके तहत आज शनिवार को दोपहर 1:00 बजे पूर्व नियोजित समय के अनुसार एडीओ पंचायत की अगुवाई में विकासखंड की टीम व शिवगढ़ महराजगंज पुलिस की मौजूदगी में कोटेदार पद की प्रत्याशी कविता मिश्रा पत्नी गौरी शंकर मिश्रा को 429 वोट मिले जबकि वंदना द्विवेदी पत्नी राजेश द्विवेदी को 420 वोट मिले तो वही मतगणना के बाद उपस्थित विकास खंड के अधिकारियों ने कविता मिश्रा को 9 वोटों से विजई घोषित किया गया वहीं आश्चर्य तो इस बात का रहा कि निर वर्तमान प्रधान गंगासागर पांडे विजयी प्रत्याशी के पक्ष में नजर आए वहीं उपविजेता वंदना द्विवेदी के साथ प्रधानी का चुनाव लड़ने वाले सभी संभावित प्रत्याशी नजर आए फिर भी विगत 10 वर्ष से प्रधानी का कार्यभार देख रहे गंगासागर पांडे एक बार फिर अपने प्रत्याशी को जिताने में सफल हुए
Comments