गांवों मे सफाई न होने से नालियां चोक, रास्ते मे जल भराव
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 15 June, 2021 15:51
- 1033

ppn news
गांवों मे सफाई न होने से नालियां चोक, रास्ते मे जल भराव
रिपोर्ट,मो आरिफ मंसूरी
लखनऊ शासन व प्रशासन स्तर पर लाख सफाई का दावा किया जाए, लेकिन इसका असर कहीं दिख नहीं रहा है। चाहे नगरीय क्षेत्र हो अथवा ग्रामीण, सफाई व्यवस्था का बुरा हाल है। स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक करने का अभियान कागजों के साथ फोटो सेशन सरपट चल रहा है। लेकिन पंचायत में सफाई का कोई मानक नहीं रह गया है।
मोहनलालगंज ब्लाक क्षेत्र स्वच्छता अभियान बेमानी साबित हो रहा है। मोहनलालगंज क्षेत्र के रामपुर गडी़ में गंदगी से निजात दिलाने के सार्थक प्रयास नहीं हो पा रहे हैं। ग्रामीणों का कहना गांव में सफाई लिए सफाई कर्मी तैनात हैं। लेकिन बावजूद गांवों में सड़कों तथा नालियों की सफाई नहीं हो रही है । जिससे गांव मे हर तरफ गंदगी फैली रहती है ।
ग्रामीणों का कहना की गांव मे न सफाई होती है और नही सफाई कर्मी नजर आता है वही लगातार हो रही बारिश की वजह से गांव की सड़को पर जल भराव की स्थित बनी रहती है । सरकार द्वारा गांवों मे प्रति महीने सफाई के नाम पर करोड़ों रुपये खर्च होने के बाद भी गांवों में स्वच्छता अभियान मुकाम तक नहीं पहुंच पा रहा है। इसकी वजह है जिम्मेदारों के द्वारा सिर्फ हवा हवाई काम किया जा रहा।
वही जब पूरे मामले मे ग्राम पंचायत अधिकारी फोन पर बात करने की कोशिश की गयी तो फोन नही उठा जिससे बात नही हो सकी । ये तो एक बानगी है ज्यादा तर गांवो व कस्बों का यही हाल है जहां स्वछय भारत मिशन सिर्फ मजाक बन कर रह गया।
आप भी बताएं समस्या यदि आपके कार्यालय, संस्थान व सार्वजनिक स्थानों पर साफ-सफाई का अभाव है और गंदगी का ढेर लगा हुआ है, तो हमें फोटो सहित जानकारी दें। हम आपकी सामग्री को प्रकाशित करेंगे ।
हमसे जुड़ने के लिए संपर्क करे
9198442005
Comments