ग्रामीणो की शिकायत पर जलनिगम के एक्सियन ने निरीक्षण ठेकेदार को लगाई फटकार।
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 12 July, 2021 23:19
- 1365

ग्रामीणो की शिकायत पर जलनिगम के एक्सियन अब्दुल रहमान ने निरीक्षण ठेकेदार को लगाई फटकार।
सात साल बीतने के बाद भी नही पहुचा ग्रामीणो तक टंकी का पानी
मोहनलाल गंज विकास खंड क्षेत्र के निगोहा मे सोमवार को बनी पानी की टंकी से ग्रामीणो को सात साल बीत जाने के बाद भी नही मीला टंकी का पानी पीने को ग्रामीणो की शिकायत पर ! निरीक्षण करने पहचे ! जलनिगम अधिकारी एक्सियन अब्दुल रहमान व एई विनोद कुमार निगोहा मे बने पानी की टंकी को सात साल बीत गये फिर भी निगोहां गांव मे नही पहुचा पानी ! निरीक्षण अधिकारी अब्दुल रहमान ने ठेकेदार सकील को फटकार लगाते हुये कहा की निगोहां गांव मे लगा तार आ रही शिकायते पाईप लाईन पड जाने के बाद भी लापरवाही सही नही और पानी की टंकी व वहा की साफ सफाई को लेकर आफरेटर को चेताया !
ठेकेदार शकील ने बताया की एक महीने का समय और दिया जाये मुझे मै एक महीने मे पानी की सप्लाई पहुचा दूंगा वही अधिकारीयो ने भी आसवाशन दिया की बहुत हि जल्द हर ग्रामीण के घर घर मे टंकी का पानी पहुचेगा !
वही जब ठेकेदार शकील से बात हुई तो बताया की कोरोन की वजह से कार्य बाधित हो गया था फिर से कार्य शुरू किया जायेगा जिससे सभी ग्रामीणो को पानी पहुच सके !
सूत्रो की माने तो ठेकेदार की घोर लापरही से हो रहा है कार्य ! ठेकेदारो की लापरवाही का खामियाजा झेल रहे निगोहां गांव के ग्रामीण आखिर क्यो नही मिल पा रहा है जलनिगम की बनी पानी की टंकी का पानी क्या गांव मे लगी पानी की टोटिया इसी तरह सूखी पडी रहेंगी या अधिकारीयो की फटकार से ठेकेदार पहुचा पयेगा पानी कइ सालो से पानी के इंतजार मे आश लगाये बैठे ग्रामीण फिर नही जाग रहे जिम्मेदार !
Comments