नसेनिया गाँव के लोगों ने सी एम पोर्टल पर की रास्ते के मरम्मतीकरण की मांग

नसेनिया गाँव के लोगों ने सी एम पोर्टल पर की रास्ते के मरम्मतीकरण की मांग

नसेनिया गाँव के लोगों ने सी एम पोर्टल पर की रास्ते के मरम्मतीकरण की मांग

पी पी एन न्यूज

(कमलेन्द्र सिंह)

अमौली/फतेहपुर

अमौली विकास खण्ड की नसेनिया ग्राम सभा के ग्रामीणों ने सी एम पोर्टल पर गाँव के जर्जर रास्तों के पुनर्निर्माण कराए जाने की मांग की है। साथ ही गौ शाला की दुर्दशा का भी बखान किया है।

ग्रामीणों ने सी एम पोर्टल पर अपनी शिकायत दर्ज कराते हुए मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश शासन को अवगत कराया कि गाँव के अधिकांश रास्ते मरम्मतीकरण के अभाव में पूरी तरह छतिग्रस्त अवस्था में पहुँच चुके हैं। जिनमें जरा सी बरसात में भी जलभराव हो जाता है। जिससे रास्ते दलदल में तब्दील हो जाते हैं। जिनमें आवागमन के दौरान लोगों को काफी मुसीबतों का सामना करना पड़ता है।

वहीं इन दलदल युक्त रास्तों में आये दिन कोई ना कोई पैदल, बाइक अथवा साइकिल सवार राहगीर गिरकर चोटहिल होता रहता है।

इसके बावजूद भी लगभग बीस वर्ष से ना तो गाँव के किसी ग्राम प्रधान ने इस जनसमस्या की ओर अपना ध्यान आकर्षित किया। और ना ही किसी जिम्मेदार प्रशासनिक अथवा जनप्रतिनिधि ने जबकी हम लोगों ने कई बार प्रशासनिक अधिकारियों समेत जनप्रतिनिधियों से भी जर्जर रास्तों के मरम्मतीकरण की लिखित व मौखिक मांग कर चुके हैं। लेकिन किसी भी जिम्मेदार ने इस गम्भीर समस्या का निराकरण करना मुनाशिब नहीं समझा। नतीजतन यथा स्थित जस की तस बनी हुई है।

ग्रामीणों ने बताया कि जबकी गाँव के जिम्मेदार जन प्रतिनिधि ने अपने दरवाजे तक अपनी सुविधानुसार ग्राम निधि से सीमेंटेड ईंट बिछा रखी है। लेकिन सार्वजिनक मार्गों के पुनर्निर्माण की सुधि आज तक नहीं ली। ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम सभा के निर्वतमान ग्राम प्रधानों ने कई पुराने विकास कार्यों को कागज में नया दिखाकर पैसा भी निकाला है।

परमार्थ युवा समिति के अध्यक्ष अंकित पटेल ने कहा कि अब समिति के सदस्यो ने ठान ली है। कि अगर जिम्मेदारों द्वारा गाँव के जर्जर रास्तों के पुनर्निर्माण में हीलाहवाली की गई तो जिलाधिकारी आवास में धरना देकर प्रशासन को जगाया जाएगा।

शिकायतकर्ताओ में शिव प्रकाश शुक्ल, सुभाष उमराव, अंकित पटेल, निर्भय पटेल, सुलभ उत्तम, सुभम उमराव, नितिन पटेल, पवन उमराव आदि लगभग डेढ़ दर्जन लोग शामिल रहे। इस दौरान ग्रामीणों ने सी एम पोर्टल में गाँव मे बनी गौ शाला की दुर्दशा का भी बखान किया।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *