सम्मान सहित राष्ट्रीय पक्षी मोर का किया गया अंतिम संस्कार
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 17 August, 2021 09:12
- 870

Prakash Prabhaw News
सम्मान सहित राष्ट्रीय पक्षी मोर का किया गया अंतिम संस्कार
मोहनलालगंज, लखनऊ
रिपोर्ट, शशांक मिश्रा
निगोहा के मंगटईया गांव के पास सोमवार दोपहर एक अजगर ने घूम रहे राष्ट्रीय पक्षी मोर पर हमला बोलकर उसे निकलने लगा यह देख ग्रामीण लाठी डंडो के साथ दौड़ कर किसी तरह अजगर के मुंह से मोर को छीन लिया, लेकिन मोर की मौत हो चुकी थी। जिसके बाद ग्रामीणों ने निगोहां पुलिस के साथ वनविभाग को सूचना दी, मौके पर वनरक्षक सोहन गुप्ता, फॉरेस्टर राकेश सिंह टीम के साथ पहुंचे और मशक्कत के बाद करीब आठ फुट लंबे अजगर को पकड़ लिया और ग्राम प्रधान की मौजूदगी में मोर का राष्ट्रीय ध्वज के साथ उसका सम्मान पूर्वक अंतिम संस्कार किया।
वनरक्षक सोहन गुप्ता ने बताया कि करीब आठ फिट के अजगर ने मोर को निगलने की कोशिश की ग्रामीणों द्वारा मोर को अजगर के मुह से छुड़ा लिया गया था। लेकिन मोर की मौत हो चुकी थी सूचना पर वह अपनी टीम के साथ पहुंचकर अजगर को पकड़ लिया जिसे कुकरैल जंगल में छोड़ दिया गया। और मोर का राष्ट्रीय ध्वज के साथ अंतिम संस्कार किया गया।
Comments