नवागंतुक पुलिस क्षेत्राधिकारी ने किया थाने का निरीक्षण
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 21 February, 2021 21:02
- 811

PPN NEWS
नवागंतुक पुलिस क्षेत्राधिकारी ने किया थाने का निरीक्षण
बछरावां रायबरेली नवागंतुक पुलिस क्षेत्राधिकारी राम किशोर सिंह द्वारा आज स्थानीय थाने का औचक निरीक्षण किया गया निरीक्षण के दौरान माल खाना वह अभिलेखों के निरीक्षण के साथ-साथ भोजनालय एवं शौचालय तथा बंदी ग्रह का भी अवलोकन किया गया इसी के साथ ड्यूटी पर तैनात महिला आरक्षी से राइफल चलाने की कार्यशैली का भी परीक्षण किया गया इस मौके पर प्रेस से वार्ता करते हुए सिंह ने बताया कि निरीक्षण के दौरान कुछ छोटी मोटी कमियां अवलोकन में आई है जिनके सुधार के लिए थाना प्रभारी राकेश सिंह को निर्देशित कर दिया गया है साथ ही यह भी ताकीद की गई है सरकार की मंशा के अनुरूप थाने में आने वाले किसी भी फरियादी को निराश ना किया जाए और उसकी समस्या का तत्काल निवारण किया जाए क्षेत्राधिकारी द्वारा इस मौके पर थाना परिसर के अंदर हो रहे निर्माण का भी निरीक्षण किया गया और उसमें लग रहे ईटो व मसाले का भी अवलोकन किया गया।
क्षेत्राधिकारी द्वारा महिला सशक्तिकरण के अंतर्गत बनाए गए पारदर्शी केबिन के अवलोकन के साथ-साथ अभिलेखों का निरीक्षण किया गया और कार्यशैली पर संतोष व्यक्त किया गया।
Comments