आखिर क्यों थाने में कराया गया प्रेमी जोड़े का निकाह
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 17 July, 2021 09:48
- 3096
prakash prabhaw
बहराइच
बाराती और गवाह बने पुलिस वाले थाने में कराया गया प्रेमी जोड़े का निकाह ।
प्रेमी जोड़े का एक साथ थाने परिसर में पढ़ाया गया निकाह बना चर्चा का विषय ।
यूपी के बहराइच जिले में एक प्रेमी जोड़े का आज थाना परिसर में पुलिस वालो की मौजदूगी में निकाह पढ़ाया गया । एक मौलवी कुछ लोगों के बीच खड़े होकर कलमा पढ़ते सुनाई दे रहे है और इनके सामने कुछ लोग जमीन और बैठे नज़र रहे हैं ।
दरअसल ये मौलवी साहब एक प्रेमी जोड़े का थाना परिसर में निकाह पढ़ा रहे है। और इनके अगल बगल लाल जोड़े में बैठे दोनो दूल्हा दुल्हन है ।
दरअसल इन दोनों के बीच बीते एक साल प्रेम प्रसंग चल रहा था और दोनों शादी भी करना चाहते थे मगर घर वालो की जिद के आगे दोनो मजबूर थे इस मामले को लेकर लड़की वालों ने पुलिस से शिकायत भी की थी लेकिन दोनों ने किसी की एक ना सुनी और आज पुलिस की मौजूदगी में दोनों का निकाह करा दिया गया ।
Comments