ओखला पक्षी विहार में प्रवास कर लोग प्रकृति का आनंद ले सकेंगे, दो माह में तैयार हो जाएंगे नेचर हट

ओखला पक्षी विहार में प्रवास कर लोग प्रकृति का आनंद ले सकेंगे, दो माह में  तैयार हो जाएंगे नेचर हट

PPN NEWS


ओखला पक्षी विहार में प्रवास कर लोग प्रकृति का आनंद ले सकेंगे, दो माह में  तैयार हो जाएंगे नेचर हट

मार्च में पूरा होना था, कोरोना कर्फ्यू के कारण सामान न मिलने की वजह से काम रुक गया था।

अगस्त में सभी छह नेचर हट तैयार हो जाएंगी, नेचर हट का किराया शासन की ओर से निर्धारित किया जाएगा।


गगनचुंबी इमारतों से दूर घनी हरियाली, झील का किनारा, पक्षियों की चहचहाट, डूबते हुए सूरज का नजारा और वाहनों के शोर का नामो निशान तक नहीं। इन सब लुफ्त लोग नोएडा के ओखला पक्षी विहार के नेचर हट में रह कर उठा सकेगे जिनको बनाने का काम इन दिनों तेजी से चल रहा है, अधिकारियों का कहना है कि ओखला पक्षी विहार में अगस्त में नेचर हट बनकर तैयार होंगे।

पक्षी विहार प्रशासन सर्दियों तक इन्हें शुरू करने की तैयारी कर रहा है। बीते मार्च में ही नेटर हट का काम पूरा हो जाना था, लेकिन कोरोना कर्फ्यू के कारण सामान न मिलने की वजह से काम रुक गया था ।

पक्षी विहार में फरवरी में छह नेचर हट का निर्माण कार्य शुरू हुआ था। 31 मार्च तक इसे पूरा करने का निर्माण एजेंसी को लक्ष्य दिया गया था और अप्रैल में नेचर हट को शुरू करने की योजना थी। डिविजिनल फॉरेस्ट ऑफिसर प्रमोद श्रीवास्तव ने बताया कि नेचर हट की दीवार एक विशेष प्रकार के मैटीरियल से बननी है।

कोरोना कर्फ्यू में फैक्टरी से सामान नहीं मिल सका है, इसलिए काम पूरा नहीं हो सका। उन्होंने कहा कि कोरोना कर्फ्यू हटते ही निर्माण कार्य शुरू हो गया है। नेचर हट के बचे कार्य को पूरा करने में अधिकतम एक महीने का समय लगेगा।

संभावना है कि अगस्त में सभी छह नेचर हट तैयार हो जाएंगी। उन्होंने कहा कि प्रत्येक नेचर हट में एक-एक पर्यटक के रुकने की व्यवस्था होगी। लोग इसमें रुककर प्रकृति का आनंद ले सकेंगे। नेचर हट का किराया शासन की ओर से निर्धारित किया जाएगा।

डिविजिनल फॉरेस्ट ऑफिसर प्रमोद श्रीवास्तव ने बताया कि ओखला पक्षी विहार में पर्यटकों कि सुविधा के लिए

6 नई गोल्फ कार्ट संचालित कि जा रही है। उन्होंने बताया कि पक्षी विहार में अप्रोच रोड 3 किलोमीटर की है.

पहले घूमने के लिये कोई साधन नहीं हुआ करता था, जिसकी वजह से विजिटर्स पैदल ही घूमा करते थे. लेकिन अब नई सुविधा शुरू की गई है, 6 गोल्फ कार्ट की कीमत करीब 50 लाख रुपये बताई जा रही है. गोल्फ कार्ट 4 सीटर और 6 सीटर हैं।

उन्होंने बताया कि कोविड काल के बाद विजिटर्स की संख्या बढ़ी है और उम्मीद है कि आने वाले दिनों में इस संख्या में और इजाफा होगा । 

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *