औद्योगीकरण को बढावा देकर युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराया जायेगा : खन्ना
- Posted By: Admin 
                                                                            
                                                                    
                                 - खबरें हटके
 - Updated: 1 February, 2022 21:05
 - 703
 
                                                            प्रकाश प्रभाव न्यूज़(PPN)
उदयवीर सिंह शाहजहांपुर
मोबाइल नंबर 96 5112 2968
औद्योगीकरण को बढावा देकर युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराया जायेगा : खन्ना
शाहजहांपुर। काम किया है काम करेंगे के वायदे और संकल्प के साथ भाजपा एक बार फिर उत्तर प्रदेश को उत्तम से सर्वोत्तम बनाने की ओर अग्रसर है। प्रदेश की जनता को देश के प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर अटूट विश्वास है। उक्त विचार नगर विधान सभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी सुरेश खन्ना ने आज नगर के मोहल्ला गदियाना व हाथी थान में जन सम्पर्क करते हुए वयक्त किये। उन्होंने नगर एवं प्रदेश के विकास के लिये पूर्व की भांति व्यापक जन समर्थन की अपेक्षा स्थानीय नागरिकों से की ।
श्री खन्ना ने कहा कि आयुष्मान भारत योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, गरीब कल्याण अन्न योजना का सीधा लाभ समाज के सबसे निचले पायदान पर खडे नागरिकों को मिला है। जिसका दायरा और बढ़ा कर अधिकतम् जरूरतमंद लोगों को उसका फायदा पहुंचाने का काम भारतीय जनता पार्टी करेगी। श्री खन्ना ने इसी दौरान केन्द्र सरकार द्वारा प्रस्तुत बजट को भी लोक कल्याण कारी और विकासोन्मुख बताते हुए ग्रामीणों को बजट की खूबियां बताते हुए भाजपा के समर्थन की अपेक्षा की। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में आगामी पांच वर्षो में औद्योगीकरण को बढावा देकर अधिकतम युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराया जायेगा। श्री खन्ना ने अपने विधान सभा क्षेत्र के गांव रोशन नगर, मुकरूमपुर में जन सम्पर्क के साथ पुराना आवास विकास में स्व दौलतराम की बरसी में भी भाग लिया। श्री खन्ना के साथ जन सम्पर्क में पूर्व सभासद अशर्फी सिंह राठौर, छंगे लाल राठौर, राम भजन लाल, ब्लाक प्रमुख राजाराम, अजय प्रताप यादव, राधे श्याम राठौर, मुकेश राठौर सहित अनके कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
                                                        
                                                                
                                                                
                                                                
            
Comments