खान भाइयों और उसकी टीम ने जिला अस्पताल को ऑक्सीजन मशीन की दान
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 27 April, 2021 13:55
- 1537

PPN NEWS
बहराइच
रिपोर्ट , अबू शहमा
जनप्रतिनिधि चिट्ठी ही लिखते रहे, नौजवानों की टीम ने जिला अस्पताल को ऑक्सीजन मशीन कर दी दान
बहराइच जिले में चल रही ऑक्सीजन की कमी से मचे हाहाकार को लेकर सारे जन प्रतिनिधि चिट्ठी ही लिखते रहे ऐसे में नौजवानों की टीम जो जनपद बहराइच के मोहल्ला सलारगंज के निवासी भाई सरवर अली , शादाब खान, सलमान भाई और उनके दोस्तों ने मिलकर बहराइच जिला चिकित्सालय L1 को 64500 लीटर प्रतिदिन ऑक्सीजन देने वाली मशीन भेंट की।
Comments