सदर विधायक ने ग्राम समाज वन भूमि पर रोपित किया पाखर का वृक्ष
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 6 July, 2021 09:22
- 537

सदर विधायक ने कन्डेपुर भिटौरा ग्राम समाज वन भूमि पर रोपित किया पाखर का वृक्ष
पी पी एन न्यूज
(कमलेन्द्र सिंह)
05.07.2021 फतेहपुर।
पर्यावरण माह के अवसर पर सोमवार को पर्यावरण संतुलन बनाए रखने व शुद्ध प्राण वायु की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिये सोमवार को सदर विधायक विक्रम सिंह ने भिटौरा विकास खण्ड की कन्डेपुर ग्राम पंचायत में खाली पड़ी ग्राम समाज वन विभाग की जमीन में पाखड़ समेत लगभग आधा सैकड़ा अलग अलग प्रजातियों के वृक्षों को रोपित करते हुए ग्रामीणों से व्रहद्र व्रक्षारोपण व उनकी रक्षा का संकल्प लिया।
इस अवसर पर आर एल सैनी क्षेत्रीय वन अधिकारी, रामराज व अनुभव सिंह (वन दरोगा)व बीट प्रभारी अवधेश कुमार के अलावा सभी भाजपा पदाधिकारी व सदस्य व लगभग तीन दर्जन क्षेत्रीय ग्रामीण मौजूद रहे।
Comments