पुलिस की सक्रियता से अबैध असलहों से संबंधित बढ़ रही गिरफ्तारियां
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 27 March, 2021 23:41
- 1298

पुलिस की सक्रियता से अबैध असलहों से संबंधित बढ़ रही गिरफ्तारियां
पी पी एन न्यूज
(कमलेन्द्र सिंह)
खखरेरू/ फतेहपुर
इन दिनों त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव व होली के त्यौहार के मद्देनजर पुलिस की चुस्ती व फुर्ती रंग ला रही है।
रात्रिकालीन गश्त के दौरान मुखबिर की सूचना पर खखरेरू थाना क्षेत्र के उमरा गांव के प्राइमरी पाठशाला के पास से एस. आई. सूरज कुमार कनौजिया व हमराही प्रेम कुमार पाठक ने रात में लगभग 7:30 बजे नरेश लोधी पुत्र संतोष लोधी निवासी उमरा उम्र लगभग 30 वर्ष को एक अदद अबैध 315 बोर तमंचा व एक जिंदा कारतूस के साथ धर दबोचा।
इसी तरह शिवपुरी पुलिस चौकी इंचार्ज अखिलेश कुमार व हमराही राम कुमार, सुरेंद्र कुमार आदि ने मुखबिर की सूचना पर सायं कालीन गश्त के दौरान बैरी गांव के पास से महबूब नट पुत्र तटर्रा नट उम्र लगभग 35 वर्ष निवासी हकीमपुर खनतवा को एक अदद अबैध 315 बोर तमंचा व एक जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया।
इस बाबत थाना अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह ने बताया कि उक्त अभियुक्तों के खिलाफ3/25 के तहत मुकदमा पंजीकृत करके न्यायालय भेज दिया गया है।
Comments