पुलिस ने अवैध शराब निष्कर्षण करने वाले अभियुक्तों को दबोचा
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 8 June, 2021 21:13
- 2598

crime news, apradh samachar
पुलिस ने अवैध शराब निष्कर्षण करने वाले अभियुक्तों को दबोचा
पी पी एन न्यूज
(कमलेन्द्र सिंह)
जहानाबाद /फतेहपुर
सरकार की मंशा के अनुरूप पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में आबकारी तथा पुलिस विभाग जनपद के समस्त थानों के अंतर्गत अभियान चलाकर भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद कर लहन नष्ट कर रही है तथा अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ धारा 60 के तहत कार्यवाही भी कर रही है लेकिन अवैध शराब कारोबारियों पर पुलिस द्वारा की गई इस कार्यवाही का कोई खास असर भी नहीं है जिसका जीता जागता उदाहरण यह है कि थाना क्षेत्र के ग्राम नोनारा डेरा ,घनश्यामपुर कंजरन डेरा , सहित अन्य वह गांव जहां अवैध शराब का कारोबार होता है लगातार पुलिस तथा आबकारी विभाग मिलकर या अकेले थाने की पुलिस कई बार दबिश देकर भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद कर चुकी है लेकिन अवैध कारोबार बदस्तूर जारी है इसी कार्यवाही के तहत मंगलवार को भी थाना जहानाबाद पुलिस ने भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद कर लहन नष्ट किया लेकिन कारोबार आज भी बदस्तूर जारी है जिसका मुख्य कारण अवैध शराब कारोबारियों को कठोर दंड न दिया जाना है अधिनियम की धारा 60 (जमानती अपराध की श्रेणी) शराब तस्करों के लिए किसी अभयदान से कम नहीं है। इस धारा में मामला दर्ज होने पर आरोपियों को थाने से ही जमानत मिल जाती है। जबकि, ऐसे मामलों में आई पी सी की धारा 272 (कम से कम छह महीने की जेल या आजीवन कारावास) का भी इस्तेमाल किया जा सकता है, जिसमें सजा के कड़े प्रावधान हैं। इसके बावजूद, यह धारा नहीं लगाई जाती है, जिससे अवैध शराब कारोबार फलफूल रहा है।
Comments