जिलाधकारी ने की पल्स पोलियो टॉस्क फोर्स के साथ बैठक

जिलाधकारी ने की पल्स पोलियो टॉस्क फोर्स के साथ बैठक

जिलाधकारी ने की पल्स पोलियो टॉस्क फोर्स के साथ बैठक

पी पी एन न्यूज

(कमलेन्द्र सिंह)

फ़तेहपुर।

जिले को पोलियो मुक्त बनाने के लिये शासन के निर्देशानुसार शनिवार को विकास भवन परिसर के सभागार कक्ष में जिलाधिकारी अपूर्वा दुबे ने 31 जनवरी से चलाए जाने वाले पल्स पोलियो अभियान को दृष्टिगत रखते हुए जिला स्तरीय टॉस्क फोर्स के साथ बैठक की।

जिसमें उन्होंने निर्देश दिये कि 31 जनवरी को होने वाले पल्स पोलियो कार्य मे लगाए गये अधिकारी एवं कर्मचारी यह सुनिश्चित कर लें कि कोई भी बच्चा ईंट भट्ठे आदि में पल्स पोलियो की दवा पीने से ना छूटे।

जिससे जनपद को पोलियो मुक्त बनाया जा सके।

जो बच्चे पिछले चरण में छूट गये हैं उनको सुपरवाइजरों के सचल दल भृमण करके बूथ दिवस के दिन दवा पिलाएंगे।

आगामी नौ फरवरी तक बी टीम एक्टिविटी सम्पादित की जाएगी। एवं ए टीम द्वारा 01,02,03,06,07 फरवरी तक घर घर जाकर टीम दवा पिलाएगी।

बूथ दिवस को 1280 बूथ 42 ट्रांजिट,390 सचल दल व 256 पर्यवेक्षक तथा 872 घर घर टीमों द्वारा इस अभियान को सत प्रतिशत कारगर बनाने का प्रयास किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि समस्त अधीक्षक/प्रभारी चिकित्साधिकारी द्वारा अपने अपने विकास खण्ड में स्थापित नवीन/अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र होम्योपैथिक/ आयुर्वेदिक के चिकिसाधिकारियो को सेक्टर  अभियान हेतु लक्षित बच्चों की संख्या 437697 एवं लक्षित घर 504135 हैं।

बूथ दिवस घर घर टीम दिवस का समय 09 बजे से 04 बजे तक का निर्धारित किया गया है। जिसके अंतर्गत 05 वर्ष के बच्चों को पल्स पोलियो की दवा पिलाई जाएगी।

उन्होंने बीएच एनडी सत्र में सुपरवाइजरों की संख्या बढ़ाने के भी निर्देश दिये।

जिलाधिकारी ने कहा कि  कोई भी बच्चा पोलियो की खुराक से वंचित ना रह पाए ये जनहित का कार्य है। इसमें किसी प्रकार की कोताही अथवा लापरवाही बर्दास्त नहीं की जाएगी।

पल्स पोलियो टॉस्क फोर्स की बैठक के तुरंत बाद जिलाधकारी अपूर्वा दुबे ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन कार्यक्रम के अंतर्गत जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों कर्मचारियों के साथ की।

इस दौरान उन्होंने कहा कि अस्पतालों में अतिरिक्त सब-सेण्टर कक्ष बनाया जाना था।जिसमें 242 के सापेक्ष 95 कक्ष बनाए जा चुके हैं। शेष सभी सब सेन्टरों के निर्माण की धनराशि शीघ्र ही कार्यदाई संस्था को उपलब्ध कराया जाना सुनिश्चित किया जाए। जिससे उनके निर्माण कार्य मे तेजी लाई जा सके।

उन्होंने कहा कि आशाओं का भुगतान शत प्रतिशत किया जाए। चिकित्सकों को निर्देशित करते हुए कहा की ओपीडी के समय मरीजों के कोविड-19 की जाँच अवश्य कराए।

और बीएनएचडी सत्र में आशा, एएनम महिलाओं व बच्चों का पंजीयन करके टीकाकरण कराएँ और रजिस्टर पर लाभार्थी के नाम व मोबाइल नम्बर तिथि अंकित किया जाये।

इस अवसर पर जिलाधकारी अपूर्वा दुबे के अलावा सी डी ओ सत्य प्रकाश सी एम ओ सीएमएस महिला/पुरुष समेत डा0 संजय डीपीएम समेत सभी एम ओ आई सी मौजूद रहे।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *