प्लाज़्मा की कालाबाजारी करने वाले गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 13 May, 2021 10:13
- 1052

PPN NEWS
रिपोर्ट, विक्रम पांडेय
प्लाज़्मा की कालाबाजारी करने वाले गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार, एक यूनिट प्लाज्मा, ब्लड सैंपल, एक कार, दो मोबाइल और 35 हजार नगद बरामद
करोना के इस आपदा में भी लोग अपनी जेब भरने का अवसर तलाश लेते है। कोतवाली बीटा-2 पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम ने प्लाज़्मा की कालाबाजारी करने वाले गिरोह के दो लोगों को अल्फा कामर्शियल मार्केट के पास से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से एक यूनिट प्लाज्मा, ब्लड सैंपल, एक कार, दो मोबाइल और 35 हजार नगद बरामद किए। यह ठग एक यूनिट प्लाज्मा को 50 से 60 हजार रुपये में बेचते थे। अब तक यह छह लोगों को प्लाज्मा बेच चुके हैं।
पुलिस कि गिरफ्त में खड़े अनिल शर्मा और रोहित राठी को पुलिस ने प्लाज़्मा की कालाबाजारी करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। एडीसीपी विशाल पांडेय ने बताया के बीटा दो कोतवाली पुलिस और क्राइम ब्रांच को सूचना मिली कुछ लोग प्लाज्मा की कालाबाजारी कर रहे हैं। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए प्लाज्मा बेचने आए दो लोगों को अल्फा कामर्शियल मार्केट के समीप धर दबोचा। ये दोनों दिल्ली एनसीआर में प्लाज्मा सप्लाई करते थे पुलिस ने इनके पास से ए पॉजिटिव ग्रुप का प्लाज्मा बरामद किया है। आरोपी इसको ग्रेटर नोएडा में एक मरीज के परिजन को बेचने के लिए आए थे। पुलिस पूछताछ में पता चला है कि आरोपी लोगों की मांग पर दिल्ली एनसीआर में प्लाज्मा सप्लाई कर रहे थे।
एडीसीपी ने बताया कि आरोपियों ने पूछताछ के दौरान बताया कि उन्होंने फेसबुक पर अपना मोबाइल नंबर शेयर किया था। उन्होंने नंबर के साथ एक पोस्ट शेयर की थी यदि किसी व्यक्ति को प्लाज्मा की जरूरत हो तो इस नंबर पर संपर्क करें। इस नंबर पर जैसे ही कोई व्यक्ति संपर्क करता तो आरोपी उसे अपने जाल में फंसा लेते थे। इसके बाद उनसे ब्लड ग्रुप के बारे में जानकारी लेकर सैंपल मंगवाते थे और प्लाज्मा देने की बात करते थे। पुलिस पूछताछ में पता चला है कि आरोपी छह लोगों को प्लाज्मा बेच चुके थे।
आरोपियों में रोहित राठी प्लाज्मा खरीदने के लिए प्लाज्मा डोनेट करने वाले डोनर से संपर्क करता था। इसके बाद उसे पैसों का लालच देकर डोनर से उसका प्लाज्मा निकलवा था। इसके बाद रोहित एक यूनिट प्लाज्मा को 35 हजार में अनिल शर्मा को बेचता था। अनिल शर्मा उस प्लाज्मा को मरीज के परिजनों से संपर्क कर 50 से 60 हजार रुपये तक बेचता था।लोगों की मजबूरी का फायदा उठा रहे पुलिस ने इनके पास से एक यूनिट प्लाज्मा, ब्लड सैंपल, एक कार, दो मोबाइल और 35 हजार नगद बरामद किए।
Comments