प्रभु श्रीराम के विवाह का न्योता बांटा
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 18 March, 2021 22:46
- 1068

प्रभु श्रीराम के विवाह का न्योता बांटा
पी पी एन न्यूज
(कमलेन्द्र सिंह)
जहानाबाद /फतेहपुर
आगामी 21 मार्च को आयोजित होने वाले धनुषयज्ञ लीला महोत्सव में आने के लिए आयोजन समिति के सदस्यों ने कस्बे में घूम कर पीले चावल बांटकर लोगों को महोत्सव में आने के लिये आमंत्रित किया।
आगामी 21 मार्च को नवयुवक चेतना परिषद द्वारा कस्बे के रोडवेज बसस्टॉप के प्रांगण में धनुषयज्ञ लीला महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है जिसकी तैयारियों को भव्य रूप देने का काम आयोजन समिति के सदस्यों द्वारा प्रारम्भ कर दिया गया है।इसी कड़ी में नवयुवक चेतना परिषद के सदस्यों ने कस्बे के लालूगंज बाजार ,बाकरगंज ,चौक ,थाना मोड़ ,अम्बेडकरनगर ,टंकी रोड, अमौली रोड सहित गावं गावं में लोगों को धनुष यज्ञ लीला महोत्सव की जानकारी देते हुए पीले चावल देकर लोगों को महोत्सव में आमंत्रित किया न्योता बांटने के दौरान प्रमुख रुप से अखिलेश बाजपेई, गोरेलाल बाजपेई, राजेन्द्र बाजपेई, राजेश बाजपेयी, शील शेखर बाजपेई सत्यम, नीलू ,सुनील ओमर सहित आदि लोग मौजूद रहे
Comments