पुरानी रंजिश के चलते शराब में दिया जहर हुई मौत
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 18 August, 2021 23:07
- 1447

Prakash Prabhaw
पुरानी रंजिश के चलते शराब में दिया जहर हुई मौत
ब्यूरो उदयवीर सिंह शाहजहांपुर
शाहजहांपुर/थाना मदनापुर के अंतर्गत ग्राम बौरी में दिनांक 15/8/2021 को गांव
के ही छेदालाल के यहां पुत्र के नामकरण की दावत थी,जहां पर उनके पति खाना खाने गए थे, पीड़ित कृष्णावती ने मना भी किया कि वहां रंजिश वाले लोग हैं, आप मत जाओ तो पति ने कहा गांव की बात है,लोग नाराज हो जाएंगे और दावत खाने चले गए तभी वहां पर वर्तमान प्रधान पति हरिओम पुत्र सद्दार व जगन्नाथ पुत्र हीरालाल निवासी रघुनाथपुर गौटिया मजरा बोरी तथा छेदा लाल पुत्र डालचंद ईश्वर दयाल पुत्र जगदीश निवासी ग्राम बोरी मौजूद थे,तथा हरिओम चुनावी रंजिश के कारण मेरे पति से बुराई मानता था,उसने ईश्वर दयाल व छेदालाल जगन्नाथ को अपने घर से लाई गई शराब दी और कहा इसे केवल भगवान दास को पिला दो उक्त लोगों ने जबरिया मेरे पति को शराब पिलाई जिस में जहर मिलाया गया था,शराब पीते ही वह बेहोश होने लगे तभी लड़खड़ाते हुए घर पर आए और अपनी पत्नी को पूरी बात बताते हुए चारपाई पर लेट गए पत्नी ने समझा जिन्हें नशा हो गया है,और वह भी सोने चली गई दिनांक 16/8/2021 की सुबह लगभग 5:00 बजे पत्नी ने उठकर देखा कि इनकी नाक से खून निकल रहा है,और उठाने का प्रयास किया लेकिन जब तक उनकी मृत्यु हो चुकी थी, प्रार्थिनी ने मदनापुर थाने आकर सूचना दी कि हमारे पति को शराब में जहर देकर मार दिया गया है तो SHO मदनापुर में थाने के सिपाहियों को भेजकर डेड बॉडी का पंचनामा करके शाहजहांपुर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, दिनांक 18/8/2021 को प्रार्थिनी मुकदमा लिखवाने के लिए मदनापुर थाने पहुंची तो एसएचओ मदनापुर मौके पर ना मिलने के कारण एप्लीकेशन थाने देकर चली गई प्रार्थिनी का कहना है,कि मदनापुर थाने में हमारी कोई बात नहीं सुनी गई।
Comments