जमकर हुआ करोना के प्रोटोकॉल का उल्लंघन, यातायात नियमों को ताक पर रख निकली सपा नेता की कार रैली

जमकर हुआ करोना के प्रोटोकॉल का उल्लंघन,  यातायात नियमों को ताक पर रख निकली सपा नेता की कार रैली

Prakash Prabhaw News

गौतमबुध नगर 

Report- Vikram Pandey

जमकर हुआ करोना के प्रोटोकॉल का उल्लंघन,  यातायात नियमों को ताक पर रख निकली सपा नेता की कार रैली

  

जनता लोगों को नेता बनाती है, लेकिन नेता बनने के बाद अगर शक्ति प्रदर्शन ना हो तो नेताजी के शान में गुस्ताखी हो जाती है. लेकिन इस सब का खामियाजा भी जनता को ही भुगतना पड़ता है.  इन दिनों जिला गौतमबुध नगर के अध्यक्ष बनाए जाने पर नेता जी के समर्थन में उनके कार्यकर्ताओं ने जो रैली निकाली, वह जनता के परेशानी का सबब बन गई. इस रैली का वीडियो बनाकर लोगों ने सोशल मीडिया पर वायरल किया है,  कि कैसे कोरोना की तीसरी लहर के लड्ने के लिये सरकार कमर  कस रही है  और दूसरी ओर कोरोना न महामारी के इस दौर में कोविड-19 प्रोटोकॉल और यातायात के नियमों ताक पर रखकर उसकी धज्जियां उड़ाई जा रही हैं और पुलिस मौके पर से लापता है. 


सपा के नए जिला अध्यक्ष चुने जाने पर इंदर प्रधान ग्रेटर नोएडा पहुंचने पर उनके स्वागत में  निकली गई कार रैली का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि मंहगी गाड़ियों, उस पर लगे हूटर और चलती गाड़ियों की छत पर खड़े होकर शोर-शराबा करने कर रहे सपा के कार्यकर्ता जमकर करोना के प्रोटोकॉल का उल्लंघन कर रहे है न तो सोशल डिस्टेनसिंग नजर आ रही है. न ही सभी ने मास्क पहन रखा है और कार कि छत पर चढ़े हुए है कार्यकर्ता यातायात नियमों को जैसे ताक पर रख दिया हो. कई किलोमीटर इस रैली के दौरान पुलिस कही भी नज़र आई. 


कारों का यह काफिला इंद्र प्रधान के लखनऊ से गेटर नोएडा के जेवर टोल प्लाजा पर पहुंचने पर शुरू हुआ जो यमुना एक्सप्रेस भी होता हुआ मोजरबियर पर स्थित पार्टी कार्यालय पर पहुंचा. इस दौरान लो जगह जगह पर नेता जी का स्वागत करते रहे यह रैली पल्ला गांव में जाकर समाप्त हुई इस पूरी रैली के दौरान सपा के लोग कार की छतों पर चढ़कर उधम करते रहे, नियमो की धज्जिया उड़ा सपा के कार्यकर्ताओं को न किसी की परवाह थी और न ही कोई डर। चलती कार से बाहर निकाल कर सेलफ़ी लेने मे लगे थे। यातायात पुलिस नदारद नजर आई.

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *