प्रधान संगठन ने भाजपा प्रत्याशी को दिया समर्थन, मांगे वोट
- Posted By: Admin 
                                                                            
                                                                    
                                 - खबरें हटके
 - Updated: 3 February, 2022 19:57
 - 860
 
                                                            प्रकाश प्रभाव न्यूज़(PPN)
उदयवीर सिंह शाहजहांपुर
मोबाइल नंबर 9651 12 29 68
प्रधान संगठन ने भाजपा प्रत्याशी को दिया समर्थन, मांगे वोट
चेयरमैन अनुपम शुक्ला के नेतृत्व में प्रधानों ने कई गांवों में किया जनसंपर्क
शाहजहांपुर। खुटार प्रधान संगठन ने भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी चेतराम को अपना समर्थन देते हुए उनके लिए गांवों में दौरा का डोर टू डोर वोट मांगे। चेयरमैन अनुपम शुक्ला के नेतृत्व में प्रधान संगठन खुटार के अध्यक्ष अधीर शुक्ला ने एक दर्जन से अधिक गांवों में जनसंपर्क किया और भाजपा प्रत्याशी को जिताने की अपील की। इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रधान संगठन का समर्थन भाजपा प्रत्याशी को है और सभी प्रधान उन्हें तन मन से चुनाव लड़ा रहे हैं। भाजपा प्रत्याशी की विजय श्री सुनिश्चित है। जनसंपर्क के दौरान चेयरमैन अनुपम शुक्ला व प्रधान संघ अध्यक्ष अधीर शुक्ला के साथ खुटार प्रथम से सदस्य जिला पंचायत पूजा मिश्रा के पति प्रवीण मिश्रा संटू,, खंडसार गांव के प्रधान हर्ष दीक्षित, चांदपुर के प्रधान पंकज मिश्रा, नवदिया ओरीलाल के प्रधान रणधीर, रौतापुर के प्रधान मनुकू, सहारू के प्रधान जागेश्वर दयाल, सराय के प्रधान हरिनंदन समेत कई गांवों के प्रधान व समर्थक मौजूद रहे।
                                                        
                                                                
                                                                
                                                                
            
Comments