उप जिला अधिकारी के नेतृत्व मे आगामी पीस कमेटी की बैठक हुइ संपन्न
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 20 July, 2021 09:24
- 2075

prakash prabhaw news
लखनऊ
19.07.2021
उप जिला अधिकारी के नेतृत्व मे आगामी पीस कमेटी की बैठक हुइ संपन्न
लखनऊ मोहनलालगंज निगोहां सोमवार को निगोहा थाने मे आगामी त्यौहारों को देखते हुए उप जिलाधिकारी मोहनलालगंज के नेतृत्व में पीस कमेटी की बैठक हुई. जिसमें आगामी त्यौहारों को शांति ढंग से मनाने की अपील की गई।
इस बैठक में उप जिलाधिकारी मोहनलालगंज डा सुभी काकन की मौजूदगी में की गई जिसमें उप जिलाधिकारी मोहनलालगंज ने बताया कि आगामी बकरा ईद व कांवड़ यात्रा को सकुशल संपन्न कराने के निर्देश दिए उप जिलाधिकारी ने कहा कि भारत एक ऐसा देश है जहां पर हम सभी लोग आपस में हमेशा भाईचारा कायम रखते हैं।
सभी के त्यौहारों में हम सभी लोग एक दूसरे से प्रेम भाव मिलकर सभी त्यौहार संपन्न कराते हैं इसलिए आप सभी लोग आगे भी आपस में भाईचारा कायम रखते हुए एक दूसरे के त्यौहारों में शामिल होकर सभी त्यौहार शांतिपूर्वक ढंग से मनाए साथ में उप जिलाधिकारी मोहनलालगंज ने यह भी बताया कि आप सभी लोग कोविड-19 का भी पालन करते रहें।
क्योंकि अभी कोविड-19 महामारी पूरी तरीके से खत्म नहीं हुई है इसलिए आप सभी लोग इस महामारी को देखते हुए मास्क जरूर लगाएं और सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ध्यान रखें इस महामारी को देखते हुए आप सभी लोग त्यौहार मनाए। इस मौके पर उप जिलाधिकारी मोहनलालगंज डा सुभी काकन, थाना प्रभारी नंदकिशोर, क्राइम इंस्पेक्टर बद्री प्रसाद, एसआई प्रेम शंकर पांडे, एसआई मोहम्मद तशरीफ, एसआई रामसमुझ यादव व निगोहां थाना क्षेत्र के सभी प्रधान व सम्मानित लोग इस मौके पर मौजूद रहे।
Comments