बहु उपदेशी पशु चिकित्सा शिविर एवं गोष्ठी का किया गया आयोजन
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 25 March, 2021 09:47
- 1274

ppn news
बहु उपदेशी पशु चिकित्सा शिविर एवं गोष्ठी का किया गया आयोजन
मोहनलालगंज
शशांक मिश्रा
लखनऊ के मोहनलालगंज विकासखंड के अंतर्गत नगर पंचायत नगराम में स्थापित गो आश्रम केंद्र के चार वर्ष पूरे होने के उपलक्ष में व जिला अधिकारी के निर्देशानुसार अस्थाई गो आश्रय केंद्र नगर पंचायत नगराम में बहु उपदेशी पशु चिकित्सक शिविर एवं गोष्ठी का आयोजन किया गया.
जिसका शुभारंभ नगर पंचायत अध्यक्ष राम किशोर रावत द्वारा गो पूजन करके गायों को गुड़ खिलाकर शुभारंभ किया गया. जिसकी अध्यक्षता कर रही उप मुख्य पशु चिकित्सक डॉ रचना दीक्षित ने पशुपालकों को जागरूक करते हुए मिलन मिचर पाउडर खिलाने के फायदे के बारे में बताया तथा गोवंश में होने वाली बीमारियों के बारे में भी जानकारी दी व बचाव के लिए भी बताया. वही कार्यक्रम का संचालन कर रहे फार्मेसिस्ट अरविंद तिवारी व विनोद श्रीवास्तव ने कार्यक्रम में मौजूद पशुपालकों को दवा वितरित कर लाभान्वित किया गया.
Comments