पेयजल के लिए तरस रहे लोग और अंधेरे में रहने को मजबूर
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 15 June, 2021 09:32
- 1515

पी पी एन न्यूज न्यूज़
विद्युत विभाग की उदासीनता से
पेयजल के लिए तरस रहे लोग और अंधेरे में रहने को मजबूर
(कमलेन्द्र सिंह)
खखरेरू/ फतेहपुर
सरकार के नौकरशाहों द्वारा जबा नी जुमलेबाजी खूब की जा रही है परंतु विद्युत विभाग के लापरवाह कर्मचारियों द्वारा जनता की बिजली से संबंधित समस्याओं के समाधान को लेकर कोई तत्परता व सजगता ग्राउंड में नहीं दिखाई पड़ रही है. खखरेरू कस्बे के दामपुर तिराहा नहर के पास 25 केवीए का ट्रांसफार्मर काफी समय से फुका पड़ा है. खखरेरू दामपुर तिराहे से लेकर नहर तक लगभग आधा सैकड़ा से ज्यादा परिवारों की बस्ती है जिसमें लगभग सभी का विद्युत कनेक्शन है परंतु बहुत दिनों से ट्रांसफार्मर फुके होने के कारण लोग पेयजल के लिए तरस रहे हैं.
रातों में लोगों को अंधेरे में रहने के लिए विवश रहना पड़ रहा है. मोहल्ले वासियों में जयकरन, संतोष कुमार, धर्मदास, विकासकुमार, प्रेम साहू, सुनील विश्वकर्मा इत्यादि लोगों ने बताया कि सप्ताहभर से ट्रांसफार्मर फुका पड़ा है हम लोगों ने 25 केवीए का ट्रांसफार्मर बार-बार फुक जाने के कारण 25 केवीए के स्थान पर 63 केवीए का ट्रांसफार्मर मांग करते हुए ऑनलाइन शिकायत भी दर्ज करवाई है जेई एक्सीयन से भी संपर्क किया है परंतु किसी ने आज तक मौके पर पहुंचने व ट्रांसफार्मर बदलवाने की जहमत नहीं उठाई है.
.मोहल्ला वासियों का कहना रहा कि ट्रांसफार्मर के पास तारों की लूजिंग भी बहुत है यदि समय रहते लूजिंग ना सही कराई गई तो कभी भी किसी भी व्यक्ति बालक, बालिका, राहगीर के साथ असमय मृत्यु की घटना घट सकती है. लोगों ने कंप्लेंट नंबर भी दिया है जिसका कंप्लेंट नंबर है 1006211223. इस संबंध में एक्शियन खागा से बातचीत की गई तो उन्होंने अनभिज्ञता जताते हुए कहा यह काम ट्रांसफार्मर सेक्शन फतेहपुर का है.
जब फतेहपुर ट्रांसफार्मर सेक्शन बात की गई तो उन्होंने बताया कि हम तो केवल खराब ट्रांसफार्मर मरम्मत करके भेज देते हैं यह काम जेई और एक्सीयेन का है. इस प्रकार जिम्मेदार अधिकारी वॉलीबॉल का खेल खेलते हुए अपने जिम्मेदारियों से बचते नजर आए. कुछ भी हो लोग प्रकाश और पेय जल के लिए तरस रहे हैं इनकी समस्या का शीघ्र ही निदान होना चाहिए आखिर है तो ये सभी अपने देश और प्रदेश के ही निवासी।
Comments