निगोहां विधुत उपकेन्द्र मे उपखंड अधिकारी व अवर अभियंता द्वारा लगाये गये पौधे
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 5 July, 2021 10:21
- 622

prakash prabhaw news
निगोहां विधुत उपकेन्द्र मे उपखंड अधिकारी व अवर अभियंता द्वारा लगाये गये पौधे
निगोहां, लखनऊ
रविवार को विधुत विभाग के कर्मचारियों के द्वारा मोहनलालगंज डीविजन से लेकर निगोहा उपकेन्द्र तक पौधे लगाये गए. एसडीओ संजय त्रिवेदी व अवर अभियंता आशुतोष श्रीवास्तव द्वारा लगभग 35 पौधे लगाए गए . उपखंड अधिकारी संजय त्रिवेदी ने बताया की वृक्ष लगाने से हमे ताजी हावा मिलती है व वातवरण और पर्यावरण शुद्ध रहता है . पर्यावरण शुद्ध रहने से हम सब स्वस्थ रहते है. हम सबको चाहिए की वृक्ष लगाये और देश को हरा भरा बनाये, जिससे आने वाले समय मे हम सब बीमारियों से निजात पा सके. इस मौके पर निगोहां उपकेन्द्र मे सभी कर्मचारी मौजूद रहे .
Comments