तेज रफ्तार कार और मोटरसाइकिल की हुई भीषण टक्कर
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 12 May, 2021 22:56
- 526

PPN NEWS
रायबरेली
रफ्तार का कहर
रिपोर्ट-अभिषेक बाजपेयी
तेज रफ्तार का कहर रुकने का नाम ही नहीं ले रहा आए दिन लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ रही है। ताजा मामला रायबरेली जिले के लालगंज कोतवाली क्षेत्र के मॉडर्न रेल कोच कारखाने के पास तेज रफ्तार कार और मोटरसाइकिल की भीषण टक्कर हो गई।
जिसमें तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे आनन-फानन में स्थानीय लोगों की मदद से इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया जहां डॉक्टरों द्वारा दो लोगों को मृत घोषित कर दिया गया है। वहीं एक युवक की हालत गंभीर होने पर इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।
बताया जा रहा है कि बाइक सवार खैरुल इस्लाम और उसका साथी रहीसुद्दीन जोकि बहाई गांव के रहने वाले हैं। बाल्हेमऊ गाँव मीट खरीदने आए हुए थे। जहां सामने से आ रही कार की टक्कर हो गई।
जिसमें बाइक सवार खैरुल इस्लाम को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। वही दूसरे साथी की हालत गंभीर अस्पताल में भर्ती कराया गया। वही दूसरी तरफ कार में सवार धर्मेंद्र कुमार को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। जोकि पूरे बछऊ मजरे बन्ना मऊ गांव के रहने वाले हैं।
फिलहाल पुलिस द्वारा दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। वही मृतकों के परिवारजनों को सूचना दे दी गई है।वही क्षतिग्रस्त दोनों वाहनों को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है।और आगे की विधित कार्रवाई पुलिस द्वारा की जा रही है।
Comments