रोजा चीनी मिल में चल रहे रिपेयरिंग एवं मेंटेनेंस मे कार्य का किया निरीक्षण
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 8 September, 2021 23:07
- 1682

PPN NEWS
रोजा चीनी मिल में चल रहे रिपेयरिंग एवं मेंटेनेंस मे कार्य का किया निरीक्षण
ब्यूरो उदयवीर सिंह शाहजहांपुर
शाहजहांपुर । रोज़ा चीनी मिल मे चल रहे रिपेयरिंग एवं मेंटेनेंस कार्य का निरिक्षण किया गया चीनी मिल मे गन्ना वाहक चौन का मरम्मत कार्य प्रगति पर है जो कि 25-10-2021 तक पूर्ण हो जाएगा। मिल हाउस मे पेराई क्षमता बढ़ाने हेतु शेड का एक्सटेंशन कार्य चल रहा है। लगभग 50: कार्य पूर्ण हो चुका है।
नये कार्य के साथ मरम्मत का कार्य 31-10-2021 तक पूर्ण हो जायेगा। बायलर मे ऐकोनोमाईजर क्वायल बदल कर हाइड्रोलिक कार्य पूर्ण हो चुका है। बायलर मे प्रेशर पार्ट बदलने का कार्य चल रहा है जो कि 20-10-2021 तक पूरा हो जाएगा। बैगास कैर्रिएर का मरम्मत कार्य 25-10-2021 तक पूर्ण हो जाएगा।
पॉवर हाउस मे टरबाइन रिपेयरिंग का कार्य 75ः तक पूर्ण हो चुका है। बॉयलिंग हाउस मे जूस हीटर, इवैपोरेटर बॉडीज, पेन की कलेंडरिया हाइड्रोलिक टेस्ट हो चुका है।
शेष कार्य 25-10-2021 तक हो जाएगा सचीनी मिल मे मरम्मत का कार्य 55: पूर्ण हो चुका है। चीनी मिल पेराई सत्र 2021-22 मे पेराई हेतु 25 अक्टूबर तक तैयार हो जायेगी।
निरिक्षण के समय आई. यस. कालरा उपाध्यक्ष तकनीकी, बृजेश शर्मा अधिशाषी उपाध्यक्ष गन्ना, सुनील कनौजिया ज्येष्ठ गन्ना बिकास निरीक्षक रोज़ा एवं मानवेन्द्र त्रिपाठी सचिव गन्ना विकास समिति रोज़ा उपस्थित रहे।
Comments