राजीव वर्मा ने सलोना कुशवाहा के लिए गांव गांव जाकर मांगे वोट
- Posted By: Admin 
                                                                            
                                                                    
                                 - खबरें हटके
 - Updated: 3 February, 2022 19:06
 - 988
 
                                                            प्रकाश प्रभाव न्यूज़ (PPN)
उदयवीर सिंह शाहजहांपुर
मोबाइल नंबर 96 5112 2968
राजीव वर्मा ने सलोना कुशवाहा के लिए गांव गांव जाकर मांगे वोट
राजीव वर्मा अपनी लोध बिरादरी के हैं मजबूत नेता
शाहजहांपुर । तिलहर विधानसभा के निगोही क्षेत्र से 7 बार जिला पंचायत सदस्य रहे हरीश चंद्र वर्मा के पुत्र राजीव वर्मा लगातार भाजपा प्रत्याशी सलोना कुशवाहा के लिए गांव गांव जाकर जन-जन से वोट के लिए अपील कर रहे हैं आपको अवगत कराते चलें भारतीय जनता पार्टी के नेता राजीव वर्मा ने भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी सलोना कुशवाह के पक्ष में आम जनमानस से अपील करते हुए पुनः उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व में योगी सरकार बनाने की अपील कर रहे हैं राजीव वर्मा ने अपने सहयोगियों एवं समर्थकों के साथ सिधौली निगोही के दर्जनों ग्राम पंचायतों का भ्रमण कर लोगों से भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में मतदान करने की बात कर रहे हैं। और लोगों से बात करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी एक ऐसी पार्टी है जिस की सरकार में गुंडई एवं भ्रष्टाचार पर रोक लगी है। और कि अवैध कब्जा करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही भी की जाती है। उन्होंने कहा कि हमारा लोधी समाज भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी सलोना कुशवाहा को वोट एवं सपोर्ट कर विधायक बनाने का काम करेगा । और हम सब लोग उत्तर प्रदेश में पुनः भाजपा की सरकार बनाने के लिए उत्साहित हैं आपको अवगत कराते चलें हरीश चंद्र वर्मा के पुत्र राजीव वर्मा अपनी लोध बिरादरी में मजबूत पकड़ रखते हैं। इसलिए वह लगातार अपनी लोध बिरादरी में सलोना कुशवाहा की जीत लाने की बात कर रहे हैं। श्री वर्मा ने कहा सलोना की जीत हम सब की जीत होगी । सलोना बेदाग छवि की भाजपा प्रत्याशी हैं क्षेत्र की जनता से कहा कोई भी हमको गुमराह करें कोई भी आप को बरगलाए किसी को किसी की बातों में नहीं आना है ।और उत्तर प्रदेश में पूर्ण बहुमत की भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने जा रहे हैं हम सभी एक साथ एकजुट होकर भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में 14 फरवरी को मतदान करे । और मौजूदा विधायक रोशनलाल वर्मा को हराकर उनके अहंकार का पतन करने का काम करें।
                                                        
                                                                
                                                                
                                                                
            
Comments