राकेश टिकैत पर हमले के विरोध में भाकियू ने चिल्ला बॉर्डर किया था जाम, 24 घण्टे का अल्टीमेट देकर खोला
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 3 April, 2021 11:19
- 1336

PPN NEWS
राकेश टिकैत पर हमले के विरोध में भाकियू ने चिल्ला बॉर्डर किया था जाम, 24 घण्टे का अल्टीमेट देकर खोला
24 घंटे के अंदर आरोपियों की गिरफ्तारी के साथ टिकैत को नही दी गई सुरक्षा तो दिल्ली के सभी रास्ते करेंगे जाम किसान
राजस्थान में भारतीय किसान यूनियन के अध्यक्ष राकेश टिकैत के गाड़ी पर कुछ अज्ञात लोगो ने हमला बोल दिया। जिसके विरोध में सैकड़ो की संख्या में आक्रोशित किसानो ने राजधानी दिल्ली और यूपी के चिल्ला बॉर्डर को जाम कर दिया। किसान आरोपियों की गिरफ्तारी और राकेश टिकैत को सुरक्षा की मांग कर रहे थे । बाद में पुलिस के समझाने के बाद किसान मान गए और 24 घंटे का पुलिस को समय देकर कहा कि अगर आरोपियों की गिरफ़्तारी नही होती है तो फिर वो नोएडा से लगे दिल्ली के सभी बॉर्डर को जाम करगे।
तस्वीरों में नारेबाजी करते धरने पर बैठे किसान और लम्बा जाम का ये नजारा है नोएडा-दिल्ली को जोड़ने वाले चिल्ला बॉर्डर का है। ये प्रदर्शन भारतीय किसान यूनियन जिला अध्यक्ष अनीत कसाना के नेतृत्व में किया गया। किसान नेताओ का कहना है राजस्थान के अलवर में किसान नेता राकेश टिकैत के ऊपर हुआ हमला बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने किया है। उनकी गिरफ्तारी और न ही कोई कार्यवाही अभी तक नही हुई इसी को लेकर हमने आज बॉर्डर को जाम किया था, लेकिन पुलिस के अनुरोध और आम जनता की परेशानी को देखते हुए हमने फिलहाल इसे खोल दिया है। लेकिन 24 घण्टे के अंदर आरोपियों को पुलिस गिरफ्तार नही करती है और टिकैत को जेड प्लस सुरक्षा नही देती है तो फिर हम दिल्ली के सारे रास्ते जाम कर देगें साथ ही अगर टिकैत को कुछ भी होता है तो उसकी जिम्मेदारी बीजेपी सरकार की होगी। हम पूरे भारत मे हाहाकार मचा देगें।
चिल्ला बॉर्डर के जाम की सूचना मिलते ही पुलिस की टीमे और कई थानो की पुलिस मौके पर पंहुची। और स्थिति को संभाला अधिकारियों ने किसानो को समझाने पर किसानो ने अपना प्रदर्शन 24 घंटे के रोक दिया पुलिस का कहना है किसानो की मांगो को सक्षम अधिकारियो तक पंहुचाएगे।
Comments