15 अगस्त से खुलेगा रामगोपाल त्रिपाठी इंटर कालेज
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 3 August, 2021 21:46
- 1300

15 अगस्त से खुलेगा रामगोपाल त्रिपाठी इंटर कालेज
पी पी एन न्यूज
(कमलेन्द्र सिंह)
खागा/फतेहपुर
कोरोना व लाकडाउन काल के चलते बन्द हुआ विद्यालय रामगोपाल त्रिपाठी इण्टर कॉलेज विजयीपुर आगामी 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के दिन से पुनः अपने पूर्व निर्धारित समय से खुलेगा।
विद्यालय के समस्त छात्र-छात्राओं और अभिभावकों को अवगत को अवगत कराते हुए विद्यालय प्राचार्य निरंजन सिंह ने कहा कि शासन के निर्देशानुसार 15 अगस्त से विद्यालय भौतिक रूप से खोला जाएगा। 15 अगस्त को विद्यालय में स्वतंत्रता दिवस समारोह मनाया जाएगा तथा अगले दिन 16 अगस्त से प्रातः 8:00 बजे से अध्यापन कार्य शुरू होगा। इसके पहले समस्त कक्षाओं के विद्यार्थी विद्यालय में उपस्थित होकर अनिवार्य रूप से अपना प्रवेश ले लें।
विद्यालय में उपस्थिति के दौरान छात्रों और उनके अभिभावकों को भी कोरोना प्रोटोकॉल का गंभीरता पूर्वक पालन करना होगा। बिना मास्क पहने किसी को परिसर के अंदर प्रवेश की अनुमति नहीं होगी। थर्मल स्कैनर से तापमान चेक कराने तथा हाथ सेनीटइज कराने के बाद ही प्रवेश द्वार से अंदर आना होगा। विद्यालय के अंदर विद्यार्थियों को 2 गज की दूरी बनाकर रखनी होगी तथा खाद्य सामग्री सहित पठन-पाठन सामग्रियों का आपस में आदान-प्रदान पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा। विद्यालय खुलने के बाद सभी विद्यार्थियों को परिचय पत्र उपलब्ध कराया जाएगा, जिसे नियमित रूप से अपने गले में लटका कर विद्यालय आना होगा। सभी छात्र छात्राओं को काले रंग के जूते, सफेद मोजे तथा विद्यालय के लिए निर्धारित ड्रेस में आना अनिवार्य होगा। बगैर ड्रेस पहने परिसर के अंदर आने की अनुमति नहीं होगी।
सर्दी जुकाम अथवा बुखार की स्थिति में कोई भी विद्यार्थी विद्यालय नहीं आएगा।
अन्यथा की दशा में ऐसे छात्र छात्राओं को विद्यालय के अन्दर प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा।
Comments