राष्ट्रीय गौ रक्षा संघ के प्रदेश संगठन मंत्री डॉ .यशवंत मैथिल का फूल मालाओं से किया हार्दिक अभिनंदन
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 23 July, 2021 09:53
- 556

राष्ट्रीय गौ रक्षा संघ के प्रदेश संगठन मंत्री डॉ .यशवंत मैथिल का फूल मालाओं से किया हार्दिक अभिनंदन
शाहजहांपुर ब्यूरो उदयवीर सिंह
गाँव धारा पहुंँचकर कवि प्रदीप वैरागी का लिया हालचाल
पुवायांँ शाहजहाँपुर।
गुजरात और महाराष्ट्र के वैज्ञानिकों के साथ गौ संरक्षण और संवर्धन को बढ़ावा देने के लिए पूरे प्रदेश के भ्रमण पर निकले यशवंत मैथिल का राष्ट्रवादी कवि प्रदीप वैरागी ने फूल मालाओं से लादकर अभिनंदन किया। यशवंत मैथिल कवि प्रदीप वैरागी का हाल-चाल लेने उनके पैतृक गाँव धारा पहुंँचे थे।
विदित हो कि प्रदीप को स्वास्थ्य पिछले एक सप्ताह से ठीक नहीं चल रहा है। उन्होंने कहा कि डॉ यशवंत मैथिल आज गौ संरक्षण के लिए बहुत बड़ा कार्य कर रहे हैं। शाहजहाँपुर, लखीमपुर सीतापुर सहित कई जनपद के जिला अधिकारियों के साथ बैठक आहूत कर वहाँ की गौशालाओं की स्थिति से अवगत कराया और व्यवस्थाएं दुरुस्त कराने के निर्देश भी दिए। यह कार्य अपने आप में बहुत ही महत्वपूर्ण है ।
डॉ यशवंत मैथिल ने कहा कि पूरे प्रदेश में जन जागरण अभियान चलाकर लोगों को गौ माता की घर वापसी न हुई तो गोवंश का संरक्षण एक सपने जैसा है । सरकार तो गोवंश को गौशालाओं में भेजने का कार्य कर रही है । लेकिन हम सभी को गोवंश की घर वापस लाने की महती आवश्यकता है। यदि गोवंश की स्थिति यूं ही बस से बदतर होती रही तो आने वाले समय में भयंकर विपत्तियां आने से कोई रोक नहीं सकता। कोरोना संकट जैसी भयंकर महामारी भी गाय माता की दुर्दशा के कारण ही है।
उन्होंने बताया कि हम पूरे प्रदेश में गौ संवर्धन एवं संरक्षण के साथ ही वह माता के घर वापसी के अभियान के तहत राष्ट्रीय गौ रक्षा संघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष स्वामी पद्मनाभ महाराज के साथ निकले हुए हैं गौ माता की कृपा से सभी के मनोरथ पूर्ण होंगे ।
अतः संपूर्ण जनमानस से विशेष आग्रह है कि गौ माता की घर वापसी में अवश्य सहयोग करें। उनके साथ शांति निकेतन परमार्थ सेवा समिति के आचार्य भगवान दास भगत तोर का नाम रंजीत, अमिय कृष्ण अभिनव राहुल विश्वकर्मा सूरज आदि उपस्थित रहे।
Comments