सीएमओ के अथक प्रयासों के जरिये निर्धन व्यक्ति का हुआ इलाज
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 5 June, 2021 20:53
- 1271

प्रकाश प्रभाव न्यूज
जून-05-06-2021
संवाददाता-अनिल कुमार
सीएमओ के अथक प्रयासों के जरिये निर्धन व्यक्ति का हुआ इलाज
कौशाम्बी। पूरब शरीरा के कपूर चंद्र केशरवानी की तबियत लगभग 5 महीना से खराब थी। तबियत खराब होने की वजह से उसको बोलने में बहुत तकलीफ थी । स्वांस लेने में भी बहुत तकलीफ थी। पुरब शरीरा के इलाके के बीजेपी के पूर्व जिलाध्यक्ष उदयन सिंह के जरिये सूचना सीएमओ को दी गई।
जिससे की आनन फानन में सीएमओ ने और सीएमएस में मामले को संज्ञान में लेते हुए। तुरन्त अपनी मेडिकल टीम को भेज कर उसको इलाज करवाया।और उसको जिला अस्पताल में एडमिट कराया। यसडीएम को भी इस बात की भनक लगी तो यसडीएम साहब ने भी इस मामले को संज्ञान में लिया।
इन सब की जानकारी उदयन सिंह ने सीएमओ और यसडीएम को फ़ोन पर दी और उस असहाय व्यक्ति को तुरंत इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजवाया।इस मोके पूरब पश्चिम शरीरा नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी ने उस व्यक्ति के लिए आगे आये।
Comments