सैलरी को बढ़ाने और कोरोना के संक्रमण बढ़ते खतरे को देखते हुए सेफ्टी किट मुहैया कराने की मांग को लेकर सफाईकर्मियों की हड़ताल
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 11 May, 2021 10:26
- 868

ppn news
Report- Vikram Pandey
सैलरी को बढ़ाने और कोरोना के संक्रमण बढ़ते खतरे को देखते हुए सेफ्टी किट मुहैया कराने की मांग को लेकर सफाईकर्मियों की हड़ताल
नोएडा प्राधिकरण के अंतर्गत डोर टू डोर कूड़े का संग्रहण और उनको उठाने वाली कंपनी एजी इन वायरो इंफ्रा प्रोजेक्ट प्राइवेट लिमिटेड के कर्मचारियों ने सैलरी को बढ़ाने और कोरोना के संक्रमण बढ़ते खतरे को देखते हुए सेफ्टी किट मुहैया कराने की मांग को लेकर हड़ताल कर दिया जिसके कारण आज शहर और घरो से कूड़े का निस्तारण नहीं हो पाया। यह कर्मचारी सेक्टर 62 में कंपनी के बाहर इकट्ठा हुए और जमकर नारेबाजी की।
नोएडा के सेक्टर-62 में स्थित कंपनी के बाहर प्रदर्शन और नारेबाजी कर रहे ये लोग एजी इन वायरो इंफ्रा प्रोजेक्ट प्राइवेट लिमिटेड के कर्मचारी है। इन सफाईकर्मियों की मांग है कि उनका वेतन बढाया जाए और कोरोना से बचने के लिए कंपनी द्वारा सेफ्टी किट दी जाए। इन सफाईकर्मी ने बताया कि, एक तरफ जहां देश को कोरोना से बचाने के लिए डॉक्टर, पुलिस और सफाईकर्मियों जैसे फ्रंटलाइन वर्कर अपनी जान की बाजी लगाकर देश की सेवा में जुटी है। तो वहीं इन लोगों को वेतन और सेफ्टी किट के लिए परेशान किया जा रहा है।
अपनी मांगों को लेकर नोएडा के सेक्टर-62 में वेंडर कंपनी के खिलाफ प्रदर्शन किया है। घर घर से कूड़े का संग्रहण और उनको उठाने के लिए दी गई गाड़ियो को चलाने से इंकार कर दिया और सफाईकर्मियों ने कंपनी के गेट पर हंगामा करना शुरू कर दिया है। इन लोगों का कहना है कि इन लोगों की सैलरी नहीं बढाई जा रही है। कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ रहा है। उसको लेकर इन लोगों को किसी तरह की सेफ्टी किट नही दी गई है। जिस वजह से इनको संक्रमण का खतरा बढ़ गया है। इनका कहना है कि हम लोग डोर टू डोर कूड़ा उठाते है। सेफ्टी किट नहीं होने से संक्रमण की संभावना ज्यादा है। हमे कंपनी सेफ्टी किट नही प्रदान कर रही है।सफाईकर्मियों के हड़ताल के कारण नोएडा शहर में आज गंदगी दिखाई दे रही है। नोएडा प्राधिकरण द्वारा प्राइवेट कंपनी को डोर टू डोर कूड़ा उठाने का टेंडर पास किया था।
Comments