मुख्यमंत्री के जन्म दिवस पर सहायक अध्यापक भर्ती के रिक्त पदों हेतु नियुक्त पत्र प्रदान करने की होगी मांग

मुख्यमंत्री के जन्म दिवस पर सहायक अध्यापक भर्ती के रिक्त पदों हेतु नियुक्त पत्र प्रदान करने की होगी मांग

PPN NEWS

69000 सहायक अध्यापक भर्ती के रिक्त पदों पर तृतीय सूची के लिए पोस्टर अभियान के जरिए 5 जून को मुख्यमंत्री के जन्म दिवस पर नियुक्त पत्र प्रदान करने की मांग।


प्रदेश में आयोजित 69000 शिक्षक भर्ती परीक्षा में अब तक दो चरणों में नियुक्ति के बाद भी लगभग 7000 से अधिक पद रिक्त हैं एवं 1133 एस टी के रिक्त पद हैं जो एससी के अभ्यर्थियों से भरी जानी है । जिसके लिए प्रतीक्षा सूची का इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों ने सरकार से तीसरे चरण की सूची जारी कर शेष सफल अभ्यर्थियों से  भरने की मांग की थी।

जिसके परिणामस्वरूप बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश द्विवेदी ने 23 मार्च को वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए मीडिया को जानकारी दी थी कि हम माननीय मुख्यमंत्री जी के निर्देशानुसार छात्र हित में तीसरी चयन सूची जारी करके एक माह में नियुक्ति पत्र प्रदान करेंगे।लेकिन मंत्री जी वक्तव्य के दो माह पूर्ण होने के बाद भी भर्ती प्रक्रिया में कोई तेजी नहीं हुई 

अंततः अब अभ्यर्थियों ने पोस्टर बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर किया है और प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी और बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश द्विवेदी से तीसरी चयन सूची पर अतिशीघ्र कार्यवाही करने की मांग की है।

प्रदेश के विभिन्न हिस्सों से प्रतीक्षारत अभ्यर्थियों आर के सिंह, शिवा सिंह, अनुपम शाक्य, अखिलेश वर्मा, अंजली दुबे,  आदि ने अपने परिवार सहित पोस्टर अभियान में भाग लेकर जल्द चयन सूची जारी करने की मांग की।

अतः माननीय योगी सरकार से करबद्ध निवेदन है कि रिक्त पदों पर तृतीय चयन सूची जल्द से जल्द जारी ज़ारी करके नियुक्त पत्र प्रदान की कृपा करें।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *