सुलभ श्रीवास्तव की मौत घटना नहीं हत्या है- लोकदल
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 14 June, 2021 16:55
- 1423

crime news, apradh samachar
PPN NEWS
सुलभ श्रीवास्तव की मौत घटना नहीं हत्या है- लोकदल
लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुनील सिंह ने कहा है कि पत्रकार की हत्या हुई है
एबीपी गंगा के पत्रकार सुलभ श्रीवास्तव ने दो दिन पहले ही उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जोन के एडीजी को पत्र लिखा था। जिसमें उन्होंने शराब माफियाओं द्वारा उनकी हत्या किए जाने की आशंका जाहिर की थी। प्रतापगढ़ में सुलभ श्रीवास्तव की संदिग्ध हालात में मौत हो गई है। पत्रकार सुलभ श्रीवास्तव की मौत को एक एक्सीडेंट करार दिया जा रहा है। क्योंकि प्रयागराज के कटरा इलाके में उनकी बाइक का एक्सीडेंट हुआ है।
प्रकरण को गलत तरीके से बताया जा रहा है कि बारिश की वजह से सड़क पर काफी फिसलन थी। जिसके कारण उनकी बाइक पलट गई। इस एक्सीडेंट में सुलभ श्रीवास्तव के सिर पर गंभीर चोटें आई हैं।गंभीर रूप से घायल हो चुके श्रीवास्तव को जब अस्पताल ले जाया गया। तो वहां पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुनील सिंह ने सीबीआई जांच की मांग की है।
Comments