PPN NEWS 
नगराम, लखनऊ।
बदहाली को झेलता सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र 
संवाददाता सुनील मणि नगराम 
नगराम लखनऊ राजधानी लखनऊ के नगर पंचायत नगराम  में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र होने के बाद भी सुविधाओं से वंचित रखा गया है। देखा जाए तो स्वास्थ्य केंद्र में सरकारी डॉक्टर तैनात है। फिर भी वह समय पर नहीं बैठते और ना ही ठीक से गरीब जनता का इलाज करते हैं।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में देखा जाए तो स्वास्थ्य विभाग की तरफ से हर प्रकार की बीमारियों के विशेषज्ञ उपलब्ध होने चाहिए।
फिर भी यहां पर जनता के साथ दुर्व्यवहार होता है ।और सबसे बड़ी बात यह है कि यहां पर 24 घंटा इमरजेंसी सेवाएं उपलब्ध है और महिलाओं से संबंधित एक विशेषज्ञ उपस्थित है ।
फिर भी महिलाओं को डिलीवरी प्राइवेट अस्पतालों में करवानी पड़ रही है । जो भी पीड़िता इस हॉस्पिटल में इलाज कराने जाती है उसे प्राइवेट हॉस्पिटल में सेटिंग के द्वारा शिफ्ट कर दिया जाता है।
 क्षेत्र के झोलाछाप डॉक्टर गरीबों का खून चूस रहे हैं प्राइवेट हॉस्पिटलों में इमरजेंसी में इलाज के लिए पीड़ित गरीब लोगों को मोटी रकम चुकानी पड़ती है ।सरकार की आंख के नीचे गलत काम हो रहे हैं। 
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी लापरवाह बने हैं। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में तैनात आशा कार्यकर्ती कमीशन के चक्कर में प्राइवेट हॉस्पिटलों में सेटिंग बनाकर गरीबों का खून चूस रही है। अब देखने वाली बात है स्वास्थ्य विभाग के आला अधिकारी इस अस्पताल की जांच कर क्या कार्यवाही करते हैं।
                             
                            
Comments