सपा प्रत्याशी राजेश वर्मा लगातार कर रहे डोर टू डोर जनसंपर्क
- Posted By: Admin 
                                                                            
                                                                    
                                 - खबरें हटके
 - Updated: 31 January, 2022 09:55
 - 729
 
                                                            प्रकाश प्रभाव न्यूज़(PPN)
उदयवीर सिंह शाहजहांपुर
मोबाइल नंबर 9651 12 2968
सपा प्रत्याशी राजेश वर्मा लगातार कर रहे डोर टू डोर जनसंपर्क
शाहजहांपुर। ददरौल विधानसभा क्षेत्र के सपा प्रत्याशी राजेश वर्मा ने चोडेरा, रौसर कोठी, परमाली, मिश्रीपुर, ताहवरगंज, आदि गांवों का दौरा किया। इस दौरान जनता ने भी उनका गर्मजोशी के साथ स्वागत सत्कार किया। उन्होंने कहा कि ददरौल क्षेत्र में उनके पिता जी स्व. राममूर्ति सिंह वर्मा ने जितना विकास कार्य कराए उतने आज तक किसी ने नही किये है, क्षेत्र की सड़कें टूटी पड़ी हुई है, नाला नालियां टूटी पड़ी है जनता बहुत परेशान है अब जनता ने पूरी तरह मूड बना लिया है कि आने बाली 14 फरवरी को समाजवादी पार्टी के पक्ष में मतदान करके समाजवादी पार्टी के पक्ष में मतदान करके अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाये जिससे प्रदेश में रुके पड़े विकास कार्यो में तेजी आये। जन सम्पर्क दौरान मिश्रीपुर प्रधान रूपराम वर्मा, चौडेरा प्रधान सुनील वर्मा, रौसर प्रधान गंगा सरन, पंकज वर्मा, नेत्रपाल कपिल वर्मा, विजय सिंह महानगर अध्यक्ष कपिल वर्मा, विजय सिंह, वरुण दीक्षित, आदि लोग मौजूद रहे।
                                                        
                                                                
                                                                
                                                                
            
Comments