सपा कार्यकारिणी की नई लिस्ट जारी
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 6 February, 2023 12:55
- 1438

PPN NEWS
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक बार फिर से नवनिर्वाचित कार्यकारिणी की संशोधित लिस्ट जारी की है. अखिलेश यादव इससे पहले भी एक लिस्ट जारी कर चुके थे मगर दोबारा लिस्ट जारी करते हुए उन्होंने कई बदलाव किए हैं.
संशोधित लिस्ट में एमएलए ओमप्रकाश सिंह को राष्ट्रीय सचिव बनाया है. उनके अलावा अरविंद सिंह गोप, अभिषेक मिश्रा, अन्नू टंडन आदि को भी नई लिस्ट में शामिल किया गया है. हालांकि पहली वाली लिस्ट में क्या तकरार हुआ था, यह अंदर की बात कोई नहीं बता सकता. लखनऊ से जारी हुई लिस्ट में और भी कई नाम शामिल हुए हैं.
नई कार्यकारिणी में इन लोगों को किया गया शामिल
नई कार्यकारिणी में अखिलेश यादव राष्ट्रीय अध्यक्ष, किरणमय नंदा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, प्रोफेसर रामगोपाल यादव राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव बनाए गए हैं. इसके अलावा मोहम्मद आजम खां, शिवपाल सिंह यादव, रवि प्रकाश वर्मा, बलराम यादव, स्वामी प्रसाद मौर्य, विशंभर प्रसाद निषाद, अवधेश प्रसाद, इंद्रजीत सरोज, रामजीलाल सुमन, लालजी वर्मा, रामअचल राजभर, जो एंटोनी, हरेंद्र मलिक, नीरज चौधरी को राष्ट्रीय महासचिव नियुक्त किया गया है. सुधीप रंजन सेन राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष बनाए गए. डॉ मधु गुप्ता, कमाल अख्तर, दयाराम पाल, राजेंद्र चौधरी, रामगोविंद चौधरी, ओमप्रकाश सिंह, राजीव राय, अभिषेक मिश्रा, जावेद आब्दी, रमेश प्रजापति, पीएन चौहान, आकिल मुर्तजा, अखिलेश कटियार, रामआसरे विश्वकर्मा, तारकेश्वर मिश्रा, हाजी इरफान अंसारी, राजाराम पाल, त्रिभुवन दत्त, राममूर्ति वर्मा, वीरपाल यादव, अन्नू टंडन, अरविंद सिंह गोप, नीरज सक्सेना को राष्ट्रीय सचिव नियुक्त किया गया है.
बताया जा रहा है कि आगामी चुनाव को देखते हुए दोबारा से कार्यकारिणी की लिस्ट जारी की गई है. इसमें उन नेताओं को तवज्जो दी गई है जो अपने क्षेत्र में अच्छा प्रभाव रखते हैं. ताकि आने वाले चुनाव में वह पार्टी को अच्छी जीत दिला सकें. कार्यकारिणी में शामिल करने के साथ-साथ सभी को अपनी जिम्मेदारियां भी सौंपी गई हैं. पार्टी को मजबूत बनाने के लिए कार्यकर्ता अब अपने अपने क्षेत्र में जुटेंगे. यह लोग पार्टी की उपलब्धियों को जनता तक पहुंचाएंगे. साथ ही उन्हें समाजवादी पार्टी से जोड़ने का भी काम करेंगे.
Comments