सरदार परविंदर सिंह पुनः उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक आयोग के नामित हुए सदस्य

सरदार परविंदर सिंह पुनः उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक आयोग के नामित हुए सदस्य

prakash prabhaw news

report-neeraj upadhyay

सरदार परविंदर सिंह पुनः उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक आयोग के नामित हुए सदस्य 


उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक आयोग के वर्तमान सदस्य सरदार परविंदर सिंह को, पुनः  अग्रिम 3 वर्षों के लिए उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सदस्य नामित किया गया है। सरदार परविंदर सिंह उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक आयोग में एकमात्र सिख सदस्य हैं।

सरदार परविंदर सिंह ने अपने 3 वर्ष के कार्यकाल में सिख समाज के लिए एवं अन्य अल्पसंख्यक समुदाय के लिए अनेकों कार्य किए हैं । 

श्री सिंह के प्रयत्नों से उत्तर प्रदेश सरकार ने कक्षा 8 के पाठ्यक्रम में सिख गुरुओं के इतिहास को सम्मिलित किया है।

 इसके अतिरिक्त उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा साहिबजादा दिवस घोषित किया गया है, इसी प्रकार पी सिंह ने अपने कार्यकाल में कई गुरुद्वारों के जीर्णोद्धार हेतु प्रयास किए तथा सरकार के द्वारा गुरुद्वारा चरण पादुका साहेब निजामाबाद आजमगढ़ को लगभग ₹5000000 जीर्णोद्धार हेतु जारी किया गया।

 बहेड़ी से रुद्रपुर मार्ग पर गुरुद्वारा नानक पुरी टांडा की 18 किलोमीटर की रोड तथा अन्य अनेक गुरुद्वारा साहिब से लिंक रोडों के निर्माण एवम सिख समाज तथा अन्य अल्पसंख्यक समाज के मानवाधिकारों हेतु सरदार परविंदर सिंह ने कार्य किया है।

ज्ञातव्य हो कि उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य सरदार परविंदर सिंह का कार्यकाल अगस्त माह में समाप्त हो रहा था।दिनांक 2 अगस्त से उनकी नियुक्ति प्रभावी होगी।

सरदार परविंदर सिंह ने अपनी नियुक्ति हेतु उत्तर प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री आदरणीय श्री योगी आदित्यनाथ जी एवं संगठन का आभार जताया है।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *