सरोज इंस्टीट्यूट में टेक मेच सॉल्यूशंस कंपनी ने 5 छात्रों का किया चयन
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 23 February, 2023 14:55
- 1334

PPN NEWS
लखनऊ
Report-Izhar ahmad
सरोज इंस्टीट्यूट (Saroj institute of technology & management ) में टेक मेच सॉल्यूशंस कंपनी ने 5 छात्रों का किया चयन
इंजीनियरिंग क्षेत्र में परचम लहराने वाले सरोज इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट लखनऊ के छात्र और छात्राओं का चयन लगातार बड़ी कंपनियों में होता जा रहा है, बड़ी कंपनियों में सेवाएं देने वाले होनहार छात्र इंजीनियरिंग क्षेत्र के साथ-साथ मैनेजमेंट क्षेत्र में भी अपना नाम रोशन कर रहे हैं।
इसी क्रम में संस्थान में आज टेक मेच सॉल्यूशंस कंपनी ने , लखनऊ में डिप्लोमा इंजीनियरिंग छात्रों और एमबीए छात्रों के लिए 20 छात्रों का साक्षात्कार लिया जिसमे से 5 छात्रों का चयन हुआ है ।
चयनित छात्रों के नाम निम्नवत हैं दिव्यांशु पांडे, रोहित, प्रवीण सिंह, आकाश पांडे।सिंह ने कहा की कॉलेज के छात्र हर दिन नई उपलब्धियां हासिल कर रहे हैं। संस्थान में छात्रों के प्लेसमेंट दर को बढ़ाने के उपाय व नीतियों की समीक्षा किए जाने के बाद अनेक कदम उठाए गए हैं। छात्रों छात्रों के चयन पर संस्थान के प्रिंसिपल रोहित सिंह (अतिरिक्त चार्ज प्लेसमेंट) का कार्य देख रहे रोहित सिंह ने छात्रों के उज्जवल भविष्य के लिए ढेरों शुभकामनाएं दी है ।
रोहित सिंह ने बताया है कि यह बड़ी उपलब्धि है छात्रों को प्लेसमेंट पर काफी ध्यान दिया जा रहा है पिछले पास आउट सभी छात्रों से संपर्क भी किया जा रहा है और किसी वजह से किसी छात्र को अभी तक नौकरी नहीं मिली है तो उन छात्रों को भी एलुमनाई टॉक द्वारा संपर्क किया जा रहा है। इन छात्र छात्राओं को जॉब ओरिएंटेड ट्रेनिंग देकर उन्हें नौकरी दिलाई जाएगी। जिसके लिए प्लेसमेंट के लिए कई नामचीन कंपनियां संपर्क में है। इस तरह से अच्छे पैकेज पर संस्थान के छात्रों को नौकरी दिलाए जाने के लिए संस्था लगातार कार्य कर रही है।
Comments