कलेक्ट्रेट स्थित सम्राट उदयन सभागार में की गई समीक्षा बैठक
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 18 June, 2021 21:02
- 1389

प्रकाश प्रभाव न्यूज़
कौशाम्बी 18/06/2021
रिपोर्ट मुकेश कुमार
कलेक्ट्रेट स्थित सम्राट उदयन सभागार में की गई समीक्षा बैठक
कौशाम्बी कलेक्ट्रेट स्थित सम्राट उदयन सभागार में जिलाधिकारी सुजीत कुमार की अध्यक्षता में जिला बृक्षारोपण समिति, जिला पर्यावरण समिति गंगा समिति को लेकर बैठक आयोजित की गयी।
बैठक के दौरान बृक्षारोपण हेतु खोदे गये गड्ढो की प्रगति के सम्बन्ध में संबंधित विभागों के अधिकारियों से जानकारी प्राप्त किये। और कहे कि खोदे गये गड्ढ़ों की 05 जुलाई तक जियो टैगिंग कराये जाने का निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पौधे के रोपण के साथ-साथ उनका संरक्षण भी आवश्यक है। किसी भी प्रकार की लापरवाही या उदाशीनता क्षम्य नहीं होगी।
समस्त खण्ड विकास एवं अधिशासी अधिकारी, पंचायती राज विभाग, कृषि विभाग एवं सिचाई विभाग सहित अन्य संबंधित विभागों को निर्देशित करते हुए कहा है। कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में लक्ष्य के सापेक्ष बृक्षारोपण के कार्य को पूर्ण कराते हुए उसकी सूचना उपलब्ध करायें। बृक्षो से अनेक प्रकार की जड़ी बूटियां भी प्राप्त होती है। जो मनुष्य के जीवन में काम आती है।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी शशिकांत त्रिपाठी, अपर जिलाधिकारी मनोज, प्रभागीय वनाधिकारी, परियोजना निदेशक, जिला विकास अधिकारी, समस्त खण्ड विकास अधिकारी एवं समस्त अधिशासी अधिकारी सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।
Comments