भाजपा जनता से फीडबैक लेकर टिकट देती और काटती है - सिद्धार्थनाथ सिंह
- Posted By: Admin 
                                                                            
                                                                    
                                 - खबरें हटके
 - Updated: 14 January, 2022 20:14
 - 2299
 
                                                            PPP NEWS
उत्तर प्रदेश
भाजपा जनता से फीडबैक लेकर टिकट देती और काटती है - सिद्धार्थनाथ सिंह
UP की योगी आदित्यनाथ सरकार में मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने भाजपा छोड़ने वाले विधायकों और मंत्रियों पर निशाना साथा है।
सिद्धार्थनाथ सिंह ने कहा कि भाजपा जनता से फीडबैक लेकर टिकट देती और काटती है, जब आपको पता चलता है तो आप भागोगे।
 अखिलेश जी के यहां तो दरवाजे खुले हुए हैं, सबको भर्ती कर लो, हमें कोई ऐतराज नहीं है। परिणाम वो ही आएगा 300 पार।
                                                        
                                                                
                                                                
                                                                
            
Comments