स्वास्थ्य जागरूकता और पर्यावरण संरक्षण के लिये प्रशंसनीय कार्य कर रहा जेंटलमैन साइकिल क्लब
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 11 September, 2022 20:15
- 500

स्वास्थ्य जागरूकता और पर्यावरण संरक्षण के लिये प्रशंसनीय कार्य कर रहा जेंटलमैन साइकिल क्लब
प्रकाश प्रभाव न्यूज़(PPN)
उदयवीर सिंह शाहजहांपुर
व्यायाम के लिये साइकिलिंग अच्छा माध्यम: गुरुमुख सिंह
शाहजहांपुर। पुवायां, जेंटलमैन साइकिल क्लब ने विशेष सप्ताहांत यात्रा में गदाई सांडा गुरूद्वारा और मंदिर पहुंचकर स्वच्छता अभियान चलाया।
क्लब के संस्थापक सदस्य राजीव शर्मा एवं सुबोध वर्मा ,डॉ रविंद्र बाजपेयी ने क्लब की गतिविधियों के बारे में बताया ।
सरदार गुरुमुख सिंह ने कहा कि यदि व्यक्ति किसी कार्य को ठान ले तो हर कार्य सम्भव हो जाता है। क्लब की गतिविधियां सराहनीय है, सभी सदस्यों ने बहुत मेहनत से स्वास्थ्य और पर्यावरण के लिए विषेश योगदान किया है।
क्लब के सदस्य संजय मिश्रा ने सभी क्लब के सदस्यों का परिचय विशिष्ट महानुभावों से कराया ।
डॉ रविन्द्र वाजपेयी ने गुरुमुख सिंह की कर्मठता और उनके द्वारा किये गए कार्यों की सराहना की।गदाई घाट मंदिर पहुंचकर शिव आराधना की और लोक कल्याण के लिये देवों के देव महादेव से प्रार्थना की तथा साफ सफाई की तथा ऐतिहासिक गुरूद्वारा में पूजा अर्चना की
क्लब के सदस्यों ने दशमेश एकेडेमी के प्रबंधक से मुलाकात की और क्लब की गतिविधियों से परिचय कराया ।
क्लब की यात्रा में शामिल होने वालों में डॉक्टर सिंघानिया, डॉ रविन्द्र बाजपेई, संजय शुक्ला ,संजय मिश्रा , दिनेश कुमार , रामसेवक राठौर , आदि लोग शामिल रहे।
Comments