सर्राफा व्यवसाई की दुकान से दो शातिर ठग लाखो के जेवरात लेकर फरार
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 4 March, 2021 21:05
- 2434

प्रकाश प्रभाव न्यूज़।
जनपद रायबरेली
रिपोर्ट-अभिषेक बाजपेयी
रायबरेली के लालगंज कस्बे में स्थित महेश नगर उस समय हड़कंप मच गया जब सर्राफा व्यवसाई की दुकान से दो शातिर ठग ग्राहक बनकर आए और चंद मिनटों में लाखों के जेवरात लेकर मौके से फरार हो गए जब तक सराफा व्यवसाई को समझ पाता तब तक शातिर ठग भागने में सफल रहे घटना की खबर पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने सर्राफा व्यवसाई से पूछताछ की और पास में मौजूद दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को खंगालने में लग गई लालगंज कोतवाली क्षेत्र में हुई घटना के बाद सर्राफा बाजार में हड़कंप मच गया वही मौके पर लालगंज पहुंचे और घटना की गहनता से जांच करने लगे इसके साथ ही जिस रास्ते से शातिर ठग फरार हुए उस रास्ते पर लगे दुकानों के सीसीटीवी कैमरे पुलिस अब खंगाल रही है जिससे शातिर ठगों तक पहुंचा जा सके सीओ लालगंज राघवेंद्र चतुर्वेदी की माने तो साथियों की तलाश के लिए टीमें लगा दी गई है सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा साथियों ने सराफा व्यवसाई से करीब 3 लाख50 हजार के लगभग जेवरात लेकर फरार हो गए है।
Comments