शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने को लेकर की गई चौपाल का आयोजन
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 11 June, 2021 11:44
- 1433

प्रकाश प्रभाव न्यूज़
कौशाम्बी 11/06/2021
रिपोर्ट मुकेश कुमार
शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने को लेकर की गई चौपाल का आयोजन
कौशाम्बी चायल तहसील के अंतर्गत ग्राम पंचायत बलीपुर टाटा में समाज में प्रत्येक व्यक्ति को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने तथा हर घर को नल सुनिश्चित कराने हेतु जल जीवन मिशन के तत्वावधान में ग्राम पंचापत बलीपुर टाटा में जल जीवन चौपाल का आयोजन किया गया। जिसके अंतर्गत ग्राम वासियों को प्रत्येक घर में नल कनेक्शन पहुंचाने हेतु सरकार द्वारा संचालित की जा रही योजना के बारे संस्था प्रतिनिधियों व विषय विशेषज्ञों द्वारा विस्तार पूर्वक बताया गया तथा नल कनेक्शन लगवाने हेतु उत्प्रेरित किया गया। कार्यक्रम की अध्यता ग्राम प्रधान श्रीमती पुष्पादेवी द्वारा की गई कार्यक्रम का संचालन संस्था की परियोजना प्रबन्धक श्रीमती मोहिनी सिंह द्वारा किया गया।
इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सुशील कुमार राय, ऋषभ तिवारी प्रभात साहू, राजाराम, कौशल, सुरेंद्र कुमार मिश्रा, रामचंद्र, शिव मोहन, बिंदेश्वरी प्रसाद, दत्त त्रिपाठी, दिलीप कुमार यादव, गणेश प्रसाद साहू आदि ने कार्यक्रम के अंतर्गत समस्त उपस्थिति ग्राम वासियों द्वारा नल लगाने हेतु सहमति व्यक्त की गई।
Comments