महाशिवरात्रि के मौके पर निकाली गई यात्रा

महाशिवरात्रि के मौके पर निकाली गई यात्रा

रायबरेली

महाशिवरात्रि के मौके पर निकाली गई यात्रा

रिपोर्ट-अभिषेक बाजपेयी

भक्ति के भाव में डूबे हुए शिव भक्तों ने अलग-अलग स्थानों पर अलग अलग तरीके से पूजा अर्चना करते हुए महाशिवरात्रि पर्व को मनाया वही मंदिरों में भक्तों का पूरे दिन ताता लगा रहा, और भाव विभोर करने वाली झांकियां भी निकाली गई। भक्तों द्वारा पूरे शरीर में भस्म व चंदन लगाकर तो वही कांवर लेकर ओम नमः शिवाय के जप करते हुए अलग अलग तरीके से भक्तों ने मंदिर पहुंचकर भगवान शिव को जलाभिषेक करते हुए पूजा अर्चना किया। लेकिन परंपरागत तरीके से शहर स्थित मंदिर पहलवान वीर बाबा पर भव्य शिव बारात के आयोजन को लेकर प्रशासन भी सक्रिय दिखा। 

जानकारी के अनुसार कई दशक से शहर  स्थित पहलवान वीर बाबा के नाम से मंदिर है, जिसमें शिव विवाह का आयोजन किया जाता है, तो इस वर्ष भी पूर्व की भांति शिव बारात का आयोजन किया जा रहा है आपको बता दें कि शिव बारात राजकीय कर्मचारी कॉलोनी से निकलती है और जेल रोड इंदिरा नगर कॉलोनी होते हुए डिग्री कॉलेज चौराहे पर स्थित शिव मंदिर पहलवान वीर बाबा पर पहुंचती है और इस बारात पर जो खास बात है कि आज यहां पर शिव विवाह के समय ही 3 कन्याओं का विवाह भी कराया जाएगा जो इस कार्यक्रम को चार चांद लगा रहा है और शहर में चर्चा का विषय बना हुआ है वहीं अगर शिव भक्तों की बात की जाए तो भक्ति के भाव में विलीन शिव भक्तों द्वारा आज पूरे दिन इस कार्यक्रम में व्यस्त नजर आए और आयोजन के प्रति उत्सुकता देखने को मिली वही मंदिर प्रांगण में भक्तों द्वारा छप्पन भोग सहित अनेकों प्रकार के पकवान व मिष्ठान बनाए गए हैं।

दूसरी तरफ शहर की महिलाएं भी बढ़-चढ़कर शिव विवाह में हिस्सा लेती नजर आ रहीं हैं, महिलाओं द्वारा आयोजन पर ढोलक मंजीरा की धुन पर शिव विवाह के गाने भी गाए जा रहे हैं तो अगर बात की जाए आज शिव भक्तों की तो हर भक्त अपने अपने अंदाज में भक्ति की भाव में डूबा हुआ नजर आ रहा है। वही प्रशासनिक अफसर भी मंदिर में पहुंचकर पूजा अर्चना करते हुए प्रसाद ग्रहण किया। आइए आपको रायबरेली जिले में आयोजित इस शिव विवाह कि कुछ झलकियां दिखाते हैं।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *