श्री कृष्ण जन्माष्टमी उत्सव पर गल्ला मंडी नौपैडवा में मंदिरों को सजाया गया

श्री  कृष्ण जन्माष्टमी उत्सव पर गल्ला मंडी नौपैडवा में मंदिरों को सजाया गया

Prakash Prabhaw

श्री  कृष्ण जन्माष्टमी उत्सव पर गल्ला मंडी नौपैडवा में मंदिरों को सजाया गया


 भक्तों ने मंदिर जाकर श्री कृष्ण भगवान की पूजा अर्चना कर दर्शन किए

मोहम्मद कैफ पत्रकार की रिपोर्ट


 जौनपुर, नौपेडवा बाजार  श्री कृष्ण जन्मअष्टमी के अवसर पर भक्तो ने छोटे छोटे पंडाल बना पर  सुन्दर रंग विरंगी रोशनी से सजाया और इस दिन भक्तो ने उपवास रखें और कृष्ण लीला का गुणगान सुना भजन कीर्तन हुए बड़े ही हर उल्लास के साथ भगवान श्री कृष्ण के जन्मदिन को मनाया गया है अष्टमी के दिन श्री कृष्ण भगवान का जन्म हुआ था इसलिए श्री कृष्ण भक्तो ने जन्मअष्टमी को बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया है नौपेडवा में भी सभी मंदिरों को सुंदर सुंदर लाइटों से सजाया गया और बक्शा मन्दिर भजन कीर्तन आयोजन हुआ उसके बाद सभी लोगों ने रात्रि में मन्दिर आकर श्री कृष्ण को भोग लगाया उसके बाद फिर साथ सभी भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया छोटे-छोटे बच्चे हर किसी के घर में श्री कृष्ण भगवान का रूप धारण करके सजे और  कहीं-कहीं पर सुंदर सुंदर झांकी सजावट किए थे बच्चों ने मटकी फोड़ किए,      विष्णु जायसवाल, सौरभ जायसवाल, अंजलि केशरी, सुमित गुप्ता, सौरभ निगम, आयुष उम्रवैश्य,लकी निगम , अभय केशरी, अनमोल जायसवाल, अनुराग जायसवाल, आदित्य जायसवाल, प्रिंस जायसवाल, मानस उमरवैश, सत्यम उम्रवैश्य,दीपक गुप्ता, निकुंज गुप्ता, श्रियांश गुप्ता , राहुल मोदनवाल, सोनू मोदनवाल, सत्यम मोदनवाल, रानू मोदनवाल आदि मौजूद थे

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *