पुलिस कमिश्नर डी. के . ठाकुर ने कैंसर योद्धाओ को " स्त्री रत्न सम्मान " से नवाजा
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 7 March, 2021 18:12
- 1368

प्रकाश प्रभाव न्यूज़
लखनऊ।
रिपोर्ट, मोनू सफी
पुलिस कमिश्नर डी. के . ठाकुर ने कैंसर योद्धाओ को " स्त्री रत्न सम्मान " से नवाजा
लखनऊ ! अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की पूर्व संध्या पर आयोजित स्त्री वेलफ़ेयर फाउंडेशन द्वारा "स्त्री रत्न सम्मान ' से कैंसर योद्धाओ को कृष्णा नगर स्थित मंगलम गेस्ट हाउस में सम्मानित किया गया ।
उक्त अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित रेशु भाटिया ने कैंसर की जंग जीत चुकी महिलाओ का उत्साहवर्धन किया
वही कार्यक्रम में विशिस्ट अतिथि के रूप में आमंत्रित लखनऊ पुलिस कमिश्नर डी. के . ठाकुर ने दीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए अपने उद्बोधन में कैंसर की जंग जीत चुकी महिलाओ को संबोधित करते हुए कहा कि , आज का दिन बहुत ही महत्वपूर्ण अवसर का दिन है कैंसर पीड़ितों की सेवा करने वाले ही असली भगवान है !
सदैव समाज को नारी शक्ति का सम्मान करना चाहिए कैंसर पीड़ितों से छुआछूत नही करना चाहिए !
Comments