टोल प्लाजा पर चला यातायात नियमों को लेकर जागरुकता कार्यक्रम
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 23 July, 2021 10:20
- 842

prakash prabhaw
लखनऊ
22.07.2021
टोल प्लाजा पर चला यातायात नियमों को लेकर जागरुकता कार्यक्रम
रिपोर्ट, मो आरिफ़ मंसूरी
लखनऊ निगोहां थाना क्षेत्र के दखिना शेखपुर टोल प्लाजा की एनएचआई की इंसिडेंट टीम द्वारा सड़क सुरक्षा सप्ताह का कार्यक्रम बछरावां एवं टोल प्लाजा पर पंपलेट बांटकर यातायात के नियम का पालन करने के लिए लोगो को जागरूक किया गया व चार पहिया वाहन चालकों को सीट बेल्ट लगाने की सलाह दी गई
सड़क सुरक्षा सप्ताह कार्यक्रम में मौजूद एसेल इंफ्रा के प्रोजेक्ट मैनेजर अनिल नायक एवं कांत इंफ्रा की इंसिडेंट टीम में मौजूद रहे , शहिल जोशी, शशांक शुक्ला, कुलदीप सिंह, राधे श्याम अपनी टीम के साथ और बछरावा थाना पुलिस टीम व निगोहां थाना पुलिस टीम के साथ सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया!
Comments